TRENDING TAGS :
Lucknow University: 'आद्याश्री' कार्यक्रम का हुआ समापन, प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले मेडल
Lucknow University: तीन दिवसीय इंटर-कॉलेजिएट उत्सव में पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन और रंगोली मेकिंग के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Lucknow University (photo: social media )
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में मंगलवार को महिला अध्ययन संस्थान की ओर से आयोजित ‘आद्याश्री’ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस तीन दिवसीय इंटर-कॉलेजिएट उत्सव में पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन और रंगोली मेकिंग के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विजेताओं का हुआ सम्मान
‘आद्याश्री’ के समापन पर विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसमें केकेसी से विपिन कनौजिया को पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन के लिए एलयू की स्तुति मिश्रा, नवयुग से सुप्रिया टीम को रंगोली मेकिंग, एलयू से मानस बाजपेयी को एक्सटेम्पोर के लिए सम्मान दिया गया। इसी तरह एलयू की नेहा यादव और अनुष्का जैन को पोएट्री, डांस के लिए एलयू से टीम प्राण और नाटक के लिए नेशनल पीजी से टीम रुख रंग को प्रदान किया गया।
‘द शेड्स ऑफ वूमनहुड’ पर हुई चर्चा
आद्यश्री कार्यक्रम की शुरुआत पैनलिस्ट प्रोफेसर निशी पांडे की उपस्थिति में ‘द शेड्स ऑफ वूमनहुड’ पर पैनल चर्चा के साथ हुई। इसमें प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. राकेश चंद्रा, प्रो. मधुरिमा लाल और नेशनल असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी एंड सरोगेसी बोर्ड की सदस्य डॉ. संगीता शर्मा ने चर्चा की। डॉ. मानिनी श्रीवास्तव ने बताया कि चर्चा में सभी ने समाज में पुरुषों की भूमिका के साथ-साथ नारीत्व और समाज की समकालीन स्थिति से संबंधित मुद्दों और जीवन के प्रति नई अंतर्दृष्टि प्रदान करके हमारी समझ को बढ़ाने में योगदान किया। चर्चा का संचालन बालेंद्र तिवारी ने किया।
एमओयू पर भी हुए हस्ताक्षर
लखनऊ विश्वविद्यालय में अब संगीत थेरेपी की मदद से रोज की जीवन शैली को दुरूस्त करने का काम होगा। इसके लिए एलयू के महिला अध्ययन संस्थान और वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीच एमओयू हुआ है। इंटर-कॉलेजिएट उत्सव ‘आद्याश्री’ के समापन पर एमओयू साइन किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन संस्थान की निदेशिका डॉ. मानिनी श्रीवास्तव के मुताबिक संस्थान और वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के संगीत थेरेपी सेल एवं अनुसंधान केंद्र और महर्षि विश्वविद्यालय लखनऊ के बीच एक एमओयू साइन किया गया है। इससे दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों को संगीत की मदद से चिंता और तनावपूर्ण जीवनशैली का प्रबंधन करने में फायदा मिलेगा। इससे छात्र ध्यान सीखेंगे और वे जेंडर के प्रति भी संवेदनशील बनेंगे।