×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University के 04 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 6.5 लाख प्रतिवर्ष

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया।

Anant kumar shukla
Published on: 27 Sept 2023 4:56 PM IST (Updated on: 27 Sept 2023 5:21 PM IST)
Lucknow University Campus placement
X

Lucknow University Campus placement

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 04 छात्र-छात्राओं का 02 कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि पाई इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के छात्र कार्तिकेय पांडेय एवं बीटेक (कंप्यूटर साइंस एवम् इंजीनियरिंग) की छात्रा पूजा का चयन जूनियर ऑटोमेशन इंजीनियर के पद पर 6.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। साथ ही अमेरिकन एक्सप्रेस कम्पनी में एमसीए की छात्रा कृतिका एवं बीसीए के छात्र अनुपम पांडेय का चयन आईटी सपोर्ट के पद पर 3.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया।

खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन के लिए काजल शर्मा को मिला 50 हजार का इनाम

बुधवार 27 सितंबर, 2023 को लखनऊ विश्वविद्यालय की बी. ए. की छात्रा काजल शर्मा को खेलो इंडिया और अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कुशल खिलाड़ी कोष योजना के अंतर्गत रू 50/- हजार रुपए का चेक प्रदान किया। कुलपति ने छात्रा काजल शर्मा को पुलिस विभाग में नियुक्ति के लिए भी बधाई देकर सम्मानित किया। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कहा कुशल खिलाड़ी कोष योजना के सकारात्मक परिणामों को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को भविष्य हेतु एक सशक्त माध्यम मिलेगा जिससे वे सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से विश्विद्यालय और राष्ट्र के गौरव वृद्धि में अपना योगदान देंगे।

इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो रूपेश कुमार ने काजल शर्मा को प्रमाण पत्र दे कर सफल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो संगीता साहू अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने गौरव स्थल पर काजल शर्मा के साथ सेल्फी भी ली और उन्हें बधाई भी दी।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story