TRENDING TAGS :
Lucknow University : स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन, छह उत्कृष्ट पूर्व छात्र हुए सम्मानित
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के कला संकाय प्रांगण में सोमवार को स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ। यहां एलयू के छह पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के कला संकाय प्रांगण में सोमवार को स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ। यहां एलयू के छह पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने “आओ सृजन करें, आओ पहल करें” की पंक्तियाँ पढ़ते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय की उत्कृष्ठता और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय छात्रों का है, छात्रों के लिए है और शिक्षकों द्वारा चलाया जाता है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पूर्व छात्र वर्तमान छात्रों के लिए आदर्श होते हैं। इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के उन पूर्व छात्रों का सम्मान किया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त की है।
इनका हुआ सम्मान
1. डॉ. प्रमोद टंडन – प्रसिद्ध वैज्ञानिक
2. न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान
3. लीला जौहरी – मुख्य सचिव
4. मुकेश शर्मा – वरिष्ठ संवाददाता
5. अजय सिंह – भारत के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव
6. डॉ. धनंजय सिंह – प्रबंध निदेशक, मर्क लाइफ साइंसेस
सम्मानित हुए पूर्व छात्र भारत के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव डॉ. अजय सिंह ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय का एक अलग ही मिजाज है, जो समय के साथ अब भी बरकरार है। उन्होंने यह भी कहा कि कई विश्वविद्यालयों को देखा है, लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय जैसा माहौल कहीं और नहीं मिला। डॉ. सिंह ने अपने छात्र जीवन की कई यादें ताजा की, जैसे चाय ढाबा और मिल्क बार। उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से समृद्ध है।
मर्क लाइफ साइंसेस के प्रबंध निदेशक डॉ. धनंजय सिंह ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता दिन-ब-दिन हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बनती जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों का योगदान कभी भी प्रतिस्थापित नहीं किया जा सकता। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में अपनी शिक्षा को अपनी मजबूत नींव के रूप में स्वीकार किया और छात्रों से अपील की कि वे प्रेरित रहें और अपने दिल की सुनें।