TRENDING TAGS :
Lucknow University: इंटर हॉस्टल फेस्ट हुआ शुरु, वॉलीबॉल में सीएसए ह़ॉस्टल ने कैलाश को हराया
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के हबीबुल्ला हॉल हॉस्टल में मंगलवार से नौ दिवसीय इंटर हॉस्टल फेस्ट की शुरुआत हुई।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के हबीबुल्ला हॉल हॉस्टल में मंगलवार से नौ दिवसीय इंटर हॉस्टल फेस्ट की शुरुआत हुई। इंटर हॉस्टल फेस्ट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मुख्य सचिव मुकेश कुमार मेश्राम मौजूद रहे। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के संरक्षण में शुरु किया गया।
गांधी जी को किया नमन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर फेस्ट का उद्घाटन हुआ। इंटर ह़ॉस्टल फेस्ट के उद्घाटन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां गांधी जी को याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।
छात्र प्रकृति और संस्कृति से जुड़े रहें
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं प्रकृति और संस्कृति को आगे बढ़ाने में योगदान दें। जब भी मौका मिले तो कहीं घूमने जाएं इससे आप प्रकृति के करीब रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि जॉय ऑफ गिविंग और प्लेज़र ऑफ टेकिंग में बहुत थोड़ा सा फर्क है। कुलपति ने कहा कि सभी छात्रों को जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसी पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी स्पर्धाभाव से जाएं और विजयीभाव से प्रतियोगिता में खेलें।
सीएसए हॉस्टल ने कैलाश को हराया
इंटर हॉस्टल फेस्ट में खेल प्रतियोगिता वर्ग की शुरुआत वॉलीबॉल मैच से हुई। यह उद्घाटन मैच बलरामपुर हॉस्टल और महमूदाबाद हॉस्टल के बीच खेला गया। सुभाष हाल और महमूदाबाद हाल के लड़कों की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। वहीं छात्राओं में चंद्र शेखर आजाद हॉस्टल की टीम विजय रही और कैलाश हॉस्टल की टीम को दूसरा स्थान मिला।
इस कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. अरविंद अवस्थी, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, निदेशक सांस्कृतिकी प्रो. मधुरिमा लाल, डीन एकेडमिक प्रो. गीतांजलि मिश्रा, निदेशक आईपीपीआर प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव, अधीक्षक निर्माण विभाग प्रो. डीके सिंह, लूटा अध्यक्ष डॉ. आरबी सिंह, महामंत्री डॉ. अनित्य गौरव मौजूद रहे।