TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LU News: आगामी वित्तीय वर्ष में होंगे कई निर्माण कार्य, 292 करोड़ से विकसित होगा इंफ्रास्ट्रक्चर

Lucknow University: करीब 292 करोड़ की लागत से एलयू के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जाएगा। सुधार कार्यों के प्रस्ताव को वित्तीय समिति और कार्य परिषद में मंजूरी मिल गई है।

Abhishek Mishra
Published on: 16 March 2024 7:32 AM IST
Lucknow University
X

Lucknow University  (photo: social media )

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में एक ऑडिटोरियम और शिक्षकों के लिए फ्लैट्स बनाए जाएंगे। आगामी वित्तीय वर्ष में अन्य निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे। करीब 292 करोड़ की लागत से एलयू के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जाएगा। सुधार कार्यों के प्रस्ताव को वित्तीय समिति और कार्य परिषद में मंजूरी मिल गई है।

एक हजार सीट के ऑडिटोरियम को मंजूरी

आगामी वित्तीय वर्ष में एक हजार सीट्स के ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही एलयू के शिक्षकों के लिए 96 फ्लैट्स बनाने की योजना है। एलयू के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए यहां अन्य निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के मुताबिक परिसर में एक बड़ा ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। जिसमें एक हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी। इस ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए 38.9000 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है। लगभग 24 करोड़ रुपए की लागत से एक लेक्चर थिएटर हॉल बनवाने की भी योजना है। एलयू के शिक्षकों के रहने के लिए भी उचित व्यवस्था होगी। शिक्षकों के रहने के लिए 70.8780 करोड़ रुपए से 96 फ्लैट्स का निर्माण कराया जाएगा।

26 करोड़ की लागत से बनेगी सेंट्रल लाइब्रेरी

लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में भी कई निर्माण कार्य होंगे। एलयू के विधि संकाय में सेंट्रल लाइब्रेरी बनवाई जाएगी। जिसके लिए करीब 26 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। इसके साथ ही न्यू कैंपस में एक गेस्ट हाऊस भी बनवाया जाएगा। जिसके लिए 43.8600 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के निर्माण के लिए 43.4154 रुपए की व्यवस्था है। करीब चार करोड़ की लागत से व्यवसाय प्रशासन विभाग के सेकंड फ्लोर का भी निर्माण कराया जाएगा। एलयू के मुख्य और नवीन परिसर में इस वित्तीय वर्ष में कई निर्माण कार्य कराए जाएंगे।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story