LU: PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 10 जून तक करें आवेदन

Lucknow University: फॉर्म भरने से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर यानी एलयूआरएन पंजीकरण कराना जरूरी होगा। इसके बिना छात्र फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

Abhishek Mishra
Published on: 8 April 2024 3:51 AM GMT
Lucknow University
X

Lucknow University  (photo: social media )

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले से ही जारी हैं।

पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू

आगामी शैक्षिक सत्र के लिए परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी परास्नातक और परास्नातक प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जून निर्धारित है। एलयू के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक परस्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर यानी एलयूआरएन पंजीकरण कराना जरूरी होगा। इसके बिना छात्र फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

इन सीटों के लिए आवेदन करेंगे अभ्यर्थी

अभ्यर्थी एमए के 35 विषयों की 2126 सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एमए अंग्रेजी में 200, एमए प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरात्तव में 180, राजनीति विज्ञान 120, हिंदी 160, मानवशास्त्र 30, अरब कल्चर 30, अरेबिक 30, बायोस्टैटिस्टिक्स 10, बिजनेस इकोनॉमिक्स 60, कंपोजिट हिस्ट्री 40, क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन 40, डिफेंस स्टडीज 25, अर्थशास्त्र रेगुलर 120 और सेल्फ फाइनेंस 60, शिक्षाशास्त्र 30, फॉरेंसिक साइंस 20, फ्रेंच 10, भूगोल 60, गृह विज्ञान 40, पत्रकारिता एवं जनसंचार 50 और ज्योतिर्विज्ञान में 20 सीट हैं। इसके साथ समाजशास्त्र में 120, लिंग्विस्टिक 30, गणित 15, एमआईएच 90, पर्शियन 20, दर्शनशास्त्र 40, , मनोविज्ञान रेगुलर 40 और सेल्फ फाइनेंस 30, लोक प्रशासन 85, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस 30, संस्कृत की 60 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

लुंबा और आईएमएस में भी दाखिले शुरू

परस्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी एमबीए कार्यक्रम की 640 सीट पर आवेदन कर सकेंगे। व्यावसायिक प्रशासन विभाग (LUMBA) में रेगुलर 60 और सेल्फ फाइनेंस मोड पर 120 सीट हैं। इसी तरह वाणिज्य विभाग के एमबीए फाइनेंस एंड अकाउटिंग में 60 सीट हैं। इसके साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (IMS) में एमबीए एचआर, इंटरनेशनल बिजनेस, मार्केटिंग व फाइनेंस एंड कंट्रोल की कुल 420 सीट हैं।

एलएलबी और एलएलएम के लिए आवेदन शुरु

लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एलएलबी तीन वर्षीय की 320, बीपीएड की 100, एमवीए या एमएफए की 75, एलएलएम की 60, अस्पताल प्रशासन की 40, जनसंख्या अध्ययन की 40, एमटीटीएम की 60, एमपीएड की 30, एमएड की 30, पब्लिक हेल्थ की 55, पब्लिक हेल्थ की 40, समाज कार्य रेगुलर की 44, समाज कार्य सेल्फ फाइनेंस की 60 और पब्लिक हेल्थ इन न्यूट्रीशिनल साइंसेज की 30 सीटों के लिए भी आवेदन शुरु हो गए हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story