Lucknow: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों में पहले हुई मारपीट फिर जाम किया IT चौराहा: असलहा लहराकर पुलिस के सामने चलीं बेल्ट, पुलिस नाकाम

Lucknow News: गुरुवार देर शाम विश्वविद्यालय के छात्रों के 2 गुटों के बीच फिर से मारपीट हुई, जिसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने IT चौराहा जाम कर दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 10 April 2025 8:55 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow University students blocked IT chauraha after fight waved weapons in front of police

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते बुधवार को छात्रों के 2 गुटों में मारपीट के बाद भारी बवाल हुआ था। इस घटना में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद इस तरफ विश्वविद्यालय परिसर में PAC की तैनाती करते हुए प्रशासन ने जांच शुरू की। वहीं, दूसरी ओर से गुरुवार देर शाम ये पूरा मामला फिर से तूल पकड़ना शुरू हो गया। देर शाम को विश्वविद्यालय के छात्रों के 2 गुटों के बीच फिर से मारपीट हुई, जिसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने IT चौराहा जाम कर दिया। मौके पर पुलिस की कई फोर्स तैनात होकर स्थिति को कंट्रोल करने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन छात्रों ने पुलिस के सामने ही जमकर मारपीट की।

IT चौराहे पर पुलिस के सामने हुई मारपीट, नाकाम रही पुलिस

आपको बता दें कि हबीबुल्लाह और महमूदाबाद छात्रावास के पास गुरुवार देर शाम मारपीट हुई, जिसके बाद सैंकड़ों की संख्या में छात्रों ने IT चौराहा जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन स्थिति बिगड़ती देख आसपास के अन्य थानों की फोर्स के साथ PAC के जवान बुलाए गए। इसी बीच पुलिस के सामने ही छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के छात्रों की बेल्टों और डंडों से पिटाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि मौके पर कई छात्र असलहा भी लेकर आए, जिसे मारपीट के दौरान खुलकर लहराया गया।

कुलपति आवास घेरने पहुंचे छात्र

घटना के दौरान पूरे IT चौराहे के पास से गुजरने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। इसी बीच छात्रों का गुट कुलपति का आवास घेरने पहुंचा। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है, जो स्थिति को नियंत्रण करने के प्रयास में जुटी हुई है। मौके पर चीफ प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी और एडिशनल प्रॉक्टर प्रो. ओपी शुक्ला की अगुवाई में प्रॉक्टोरियल बोर्ड छात्रों को मनाने में जुटा हुआ है लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं है।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story