×

Lucknow News : लखनऊ यूनिवर्सिटी की टीम हाइड्रास स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के फाइनल में

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय की टीम हाइड्रास का चयन स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में हुआ है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 5 Dec 2024 7:15 PM IST
Lucknow News : लखनऊ यूनिवर्सिटी की टीम हाइड्रास स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के फाइनल में
X

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय की टीम हाइड्रास का चयन स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में हुआ है। अभियांत्रिकी संकाय से डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में प्रस्तावित इंटरनल हैकाथॉन में टीम हाइड्रास ने 34 टीमों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरे चरण के लिए चयनित हुई।

दूसरे चरण में प्रस्तावित प्रॉब्लम स्टेटमेंट ऑनलाइन रियल-टाइम सर्वे एंड मॉनिटरिंग ऑफ वॉटर बॉडीज इन दिल्ली के लिए पूरे भारत से 300 टीमों ने प्रोटोटाइप मॉडल, रिकॉर्ड वीडियो और पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए आईडिया प्रेजेंट किया, जिसमें चयनित पांच टीमों में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम हाइड्रास को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

ग्रैंड फिनाले के लिए टीम 11 व 12 दिसंबर को भिलाई, छत्तीसगढ़ में होने वाले हैकाथॉन में शामिल होगी। टीम हाइड्रास की अगुवाई बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र रंजीत सिंह कर रहे हैं। टीम के अन्य सदस्य प्रियांशु कुमार, सौम्या सिंह, दिव्यम शंखधर, अंकित कुमार और विशाल राजपूत हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story