×

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में युवा संसद महोत्सव: जिला-मंडल और राज्य स्तर पर विचारों का प्रस्तुतीकरण

Lucknow University News: छात्रा इला मिश्रा की प्रभावशाली भागीदारी रही। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में किया गया।

Virat Sharma
Published on: 30 March 2025 3:39 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: भारत सरकार के खेल और युवा मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में लखनऊ विश्वविद्यालय की एमए भूगोल (सेमेस्टर द्वितीय) की छात्रा और निवेदिता छात्रावास की छात्रा इला मिश्रा ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह महोत्सव युवाओं को देश के भविष्य के प्रति अपने विचार, राय और सपनों को साझा करने का एक अद्वितीय मंच प्रदान साबित रहा। बता दें कि इस महोत्सव का आयोजन विभिन्न स्तरों जिला, मंडल, राज्य और राष्ट्रीय पर किया जाता है।

जिला, मंडल और राज्य स्तर पर विचारों का प्रस्तुतीकरण

लखनऊ विश्वविद्यालय की एमए भूगोल (सेमेस्टर द्वितीय) की छात्रा इला मिश्रा ने 16 मार्च 2025 को जिला स्तर, 21 मार्च को मंडल स्तर और 28-29 मार्च को राज्य स्तर पर महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने जिला स्तर पर 'विकसित भारत की संकल्पना' और मंडल स्तर पर 'एक देश एक चुनाव' पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इन दोनों स्तरों पर उनकी प्रस्तुतियाँ बहुत ही प्रभावशाली रही। राज्य स्तर पर इला को विधानसभा में अपने विचार व्यक्त करने का सम्मान प्राप्त हुआ। जहां उन्होंने भारतीय संविधान के 75 वर्ष अधिकार, कर्तव्य और प्रगति' विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस चर्चा में लखनऊ यूनिवर्सिटी की छात्रा इला ने भारतीय संविधान की महत्ता और इसके योगदान को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम

वहीं यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष, विधायक, मंत्री और विधान सभा के एमएलसी सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थे। इस अवसर पर इला मिश्रा ने अपने विचारों से न केवल अपने विश्वविद्यालय और छात्रावास का नाम रोशन किया। बल्कि पूरे प्रदेश में युवाओं के सामर्थ्य को भी उजागर किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय और निवेदिता हॉल के लिए गर्व का क्षण

लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रा इला मिश्रा की युवा संसद में भागीदारी लखनऊ विश्वविद्यालय और निवेदिता हॉल के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने इला को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस उपलब्धि ने लखनऊ विश्वविद्यालय के शैक्षिक माहौल को और भी प्रेरणादायक बना दिया है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story