TRENDING TAGS :
Lucknow Ka Mausam 25 August 2023: मानसून मेहरबान, आज भी झमाझम बारिश के आसार, लखनऊ का कैसा रहेगा हाल?
Lucknow Ka Mausam 25 August 2023: मौसम विभाग ने 25 अगस्त को भी कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। कुछ जिलों में हल्की बारिश तो कहीं तेज होगी। लखनऊ में भी मौसम खुशनुमा रहेगा।
Lucknow Ka Mausam 25 August 2023: यूपी का मौसम इन दिनों खुशगवार है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में झमाझम बरसात ने तापमान को नीचे ला दिया है। लखनऊ में रुक-रुककर हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में शुक्रवार (15 अगस्त) को भी बारिश की आशंका जाहिर की है। 24 अगस्त को प्रदेश में सबसे अधिक बारिश शाहजहांपुर जिले में दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने 25 अगस्त को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना जाहिर की है। विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। लखनऊ में शुक्रवार को भी बरसात की संभावना है।
लखनऊ में कैसा रहेगा आज का मौसम?
यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। काले घने बादलों का बसेरा रहेगा। दिन में 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से पश्चिम दिशा की हवाएं चलेंगी। शाम में भी कई हिस्सों में बादलों का डेरा रहेगा। भले ही हवा की रफ़्तार में कमी आ जाएगी। बूंदाबांदी ने पारा भले ही नीचे ला दिया है मगर उमस लोगों को परेशान करेगी। 25 अगस्त को लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 26 डिग्री के करीब रह सकता है।
25 अगस्त को कहां-कहां होगी बरसात?
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि, कुशीनगर (Kushinagar), महाराजगंज (Maharajganj Weather), सिद्धार्थनगर और उसके आसपास के हिस्से में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही, देवरिया (Rain in Deoria), गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज में बादलों की गर्जना के साथ और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इसी तरह, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर तथा आसपास इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात (Thunderclap) की उम्मीद है।
जानिए कब से मौसम होगा साफ
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया, '25 अगस्त को भी बारिश के आसार हैं। कई जिलों में तेज बरसात तो कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 26 अगस्त के बाद मौसम साफ रहेगा। उन्होंने बताया, प्रदेश में कुछ दिनों से तेज बारिश का अलर्ट जारी था। ये अब धीरे-धीरे कम कम होता जाएगा।'