TRENDING TAGS :
Lucknow Weather Today: उत्तर प्रदेश के 30 जिलों के लिए रेड और यलो अलर्ट जारी, लखनऊ में लोगों को खुले में ना घूमने की चेतावनी
Lucknow Weather Today 17 July 2023: IMD ने यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेट और न्यूनतम तापमान 27 सेंटिग्रेट रहने का अनुमान है। जबकि तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
Lucknow Weather Today 17 July 2023: राजधानी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले समय में भी बारिश राहत नहीं मिलेगी। हांलाकि रविवार को मौसम विभाग के अनुसार सीर्फ बूंदाबांदी ही हुई। कल भी अनुमान है कि राजधानी में रुक-रुककर बूंदाबादी होगी। रात से झमाझम के आसार नजर आ रहे हैं। आईएमडी ने लखनऊ में लोगों को खुले में न घुमने और असुरक्षित भवनों और पेड़ पौधों के नीचे न जाने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 72 घंटे तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेट और न्यूनतम तापमान 27 सेंटिग्रेट रहने का अनुमान है। जबकि तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
लखनऊ का मौसम
सोमवार को लखनऊ में रुक-रुककर बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा। जबकि शाम के बाद गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। जादा समय आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटिग्रेट और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। वायुमण्डल में आद्रता की मात्रा 24 प्रतिशत रहेगी। 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। वहीं बात करें रविवार की तो दिन की शुरुआत में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी हुई। बाकी पूरे दिन बादलों का आना जाना लगा रहा। दोपहर में कुछ समय के लिए धूप भी निकला था। उमस लोगों को काफी परेशानी हुई।
इन जिलों के लिए 72 घंटे तक रेड और ऑरेंज अलर्ट
आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुध नगर, हापुर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, कानपुर, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मेरठ, मथुरा मिर्जापुर, प्रयागराज, संभल, शामली, सोनभद्र आगरा, औरैया, बांदा, चित्रकूट, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर और आसपास के क्षेत्र में भीषण वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई। यदि आप यहां के निवासी हैं तो सावधान हो जाएं। जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें।
Also Read
भीमगोड़ा बैराज पर पानी खतरे के निशान के करीब
भीमगोड़ा बैराज पर गंगा नदी का स्तर 292.95 मीटर पहुंच गया है। जबकि खतरे का निशान 294 है। भीमखेड़ा बांध हरिद्वार में है। इसकी देख-रेख यूपी सरकार द्वारा किया जाता है।