TRENDING TAGS :
Luckow News : लखनऊ में मिलावट खोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30.95 लाख रुपए लगा जुर्माना
Luckow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है।
Luckow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है। न्याय अधिकारी ने 65 दुकानदारों पर कुल 30 लाख 95 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। इसके साथ ही 30 दिन के अंदर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 30 दिनों में जुर्माना राशि जमा न करने पर आरसी जारी की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के सहायक आयुक्त (खाद्य) - II विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर मिलवाटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया था। इस दौरान विभिन्न नमून एकत्र किए गए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया था। इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी नगर-पूर्वी / न्याय निर्णायक अधिकारी, लखनऊ कोर्ट में वाद दायर किया गया था। न्याय निर्णायक अधिकारी अमित कुमार ने नवंबर, 2024 में 65 वादों पर फैसला सुनाते हुए 30 लाख 95 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। इसके साथ यह भी कहा गया है कि 30 दिन के अंदर जुर्माने की राशि न जमा किए जाने पर उनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।
इन प्रमुख प्रतिष्ठानों पर लगा जुर्माना
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ ने जिस दुकान या प्रतिष्ठान पर सबसे अधिक जुर्माना लगाया है, उनमें कमल सन्स सी-16, फेज-2 ट्रान्सपोर्ट नगर, लखनऊ व अन्य पर का नाम है। इन पर 1,35,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, बी-8/18 सेक्टर के अलीगंज लखनऊ व अन्य पर 1,20,000, शांति भोग फूड प्रोडक्टस कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी सरोजनीनगर लखनऊ व अन्य पर 1,20,000, ईजी के स्टोर सेक्टर आई करनपुर रोड लखनऊ व अन्य पर 1,20,000, राउंड ओ क्लॉक रिटेल्स प्राइवेट लिमिटेड निकट पुरानिया फ्लाईओवर सीतापुर रोड अलीगंज लखनऊ व अन्य पर 1,15,000, वॉलमॉर्ट इंडिया प्रा0लि0 539 बी 644 ग्राम भैकापुर मोहानरोड लखनऊ व अन्य पर 95 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
Fairfield by marriot unit of Gemini continental pvt. ltd. ब्लॉक BTCG 1/1 विभूतिखण्ड गोमतीनगर लखनऊ व अन्य पर 95 हजार रुपए, सुपर मार्केट ग्रासरी सप्लाइज प्रा0लि0 नवीकोटा नन्दना सीतापुर रोड लखनऊ व अन्य पर 95 हजार रुपए, मनोहर ट्रेडिंग कम्पनी रानीगंज चौराहा लखनऊ व अन्य पर 95 हजार रुपए, अन्नपूर्णा स्टोर माल ऐवेन्यू निकट कांग्रेस कार्यालय अखनऊ व अन्य 80 हजार रुपए, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड सी.आर.पी.एफ. मुख्यालय के पीछे ग्राम नटकुन परगना लखनऊ व अन्य पर 80 हजार रुपए, कैलाश स्टोर आई. टी. क्रासिंग लखनऊ व अन्य पर 80 हजार रुपए, मदर बेकरी स्टोर न्यू हैदरगंज कैम्पवेलरोड लखनऊ व अन्य पर 80 हजार रुपए, एस. आर. कैफे कैण्टीन कैसरबाग बस अड्डा लखनऊ व अन्य पर 75 हजार रुपए, ए टू जेड सुपर मार्ट विजयपुर विशेष खण्ड गोमतीनगर व अन्य 75 हजार रुपए, श्री प्रभू दयाल प्रोविजन स्टोर जॉपलिंग स्टोर हजरतगंज लखनऊ व अन्य पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।