TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में होगी 'मां गोमती गौरव पदयात्रा', कार्यक्रम को लेकर लोक भारती की बैठक संपन्न
Lucknow News: गोमती गौरव पदयात्रा 16 जून को प्रातः 6:00 बजे से मनकामेश्वर मंदिर से लेटे हुए हनुमान मंदिर तक के लिए प्रस्थान करेगी।
लखनऊ में होगी 'मां गोमती गौरव पदयात्रा', कार्यक्रम को लेकर लोक भारती की बैठक संपन्न: Photo- Newstrack
Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोक भारती के द्वारा घैला घाट गोमती तट पर स्वच्छता अभियान के साथ लोक भारती लखनऊ महानगर के केंद्रीय एवं भाग के संयोजक सहसंयोजकों के साथ मां गोमती गौरव पदयात्रा की योजना बैठक संपन्न हुई।
Photo- Newstrack
Photo- Newstrack
बताया गया कि गोमती गौरव पदयात्रा 16 जून को प्रातः 6:00 बजे से मनकामेश्वर मंदिर से लेटे हुए हनुमान मंदिर तक के लिए प्रस्थान करेगी। इस गोमती गौरव पदयात्रा में लखनऊ महानगर के सभी कार्यकर्ता, जो लोग भारती की गतिविधियों से जुड़े हुए हैं उनको इस यात्रा में रहने के लिए आमंत्रित किया गया।
Photo- Newstrack
बैठक में उपस्थित रहे
बैठक में मनकामेश्वर मंदिर की महंत श्री दिव्या गिरी जी महाराज उनके साथ अहमदाबाद से आए हुए एक साधु महाराज की घैला घाट पर स्थित मंदिर के महंत जी लोक भारती के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय कोषाध्यक्ष जितेन बहादुर सिंह श्री कृष्णा चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, भागीरथ कुकरेल अनिल सिंह, कृष्णानंद रॉय, घैला घाट संयोजक शिखा सिंह, सहसंयोजक विष्णु शंकर सिंह, घैला घाट से जुड़े हुए कार्यकर्ता जो पिछले 30 सप्ताह से प्रत्येक रविवार को घैला घाट पर अपना समय स्वच्छता कार्यक्रम में दे रहे हैं सभी बंधु बैठक में उपस्थित रहे ।
Photo- Newstrack
Photo- Newstrack
गऊघाट के 107 सप्ताह पूरे हुए
वहीं दूसरी तरफ एक और गोमती का घाट जो गऊघाट भी 107 सप्ताह आज पूरे हुए उसपर भी सुबह 6:30 बजे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गोमती आरती और स्वच्छता का कार्यक्रम रखा गया था गांव घाट के संयोजक चाणक्य चौहान घाट से जुड़े हुए सभी कार्यकर्ता हरि रामपाल, ओम प्रकाश शर्मा, प्रभाकर लखनऊ महानगर के सहसंयोजक अखिलेश शुक्ला, दक्षिण भाग के संयोजक शिव शंकर, शिव सिंह, मनोज चौहान, मनोज किशोर सिंह लोक भारती के उपाध्यक्ष डॉ हृदेश बिहारी, मोनिका भवनवाल, विनोद श्रीवास्तव, प्रदीप दीक्षित, लोक भारती केंद्रीय कार्यालय प्रमुख सौरभ सिंह जी आदि लोग उपस्थित रहे।