×

Lucknow News: मड़ियाव में बीच चौराहे पर Royal Party करने के मामले में एक्शन मोड़ में आए लखनऊ पुलिस के अफसर, चौकी इंचार्ज हुए 'Suspend'

Lucknow Latest News: मिली जानकारी के अनुसार, मड़ियांव थाने के सामने बीच सड़क नौबस्ता मोड़ पर देर रात मचे इस हुड़दंग के मामले में स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Jan 2025 5:40 PM IST
Lucknow News Today Madiyanva Chowki Incharge Suspended in Case of Royal Party
X

Lucknow Madiyanva Chowki Incharge Suspended in Case of Royal Party

Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बीते रविवार की देर रात थाने के सामने मड़ियांव पुल के नीचे बीच सड़क पर करीब 200 युवकों के द्वारा बर्थडे पार्टी करते हुए हुड़दंगई की गई थी। इस दौरान 50 से अधिक लग्जरी गाड़ियों की मौजूदगी में युवकों ने जमकर बवाल काटा था। वीडियो सोशल मीडिया और वायरल होते ही पुलिस ने मामले से जुड़े करीब 2 दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया। वहीं, अब इस मामले में थाने स्तर के पुलिस अफसरों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने के चलते स्थानीय चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।

मामले में लापरवाही बरतने के चलते हुआ एक्शन

मिली जानकारी के अनुसार, मड़ियांव थाने के सामने बीच सड़क नौबस्ता मोड़ पर देर रात मचे इस हुड़दंग के मामले में स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। घटना के बाद तेजी से शुरू हुई आरोपियों की तलाश के साथ उनकी गिरफ्तारियों का सिलसिला भी शुरू हो गया। करीब 2 दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब लखनऊ पुलिस के बड़े अफसरों ने स्थानीय स्थानीय पुलिसकर्मियों पर गाज गिरानी शुरू कर दी। जिसके चलते लापरवाही बरतने के आरोप में लखनऊ के नौबस्ता चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने थार, जीप और स्कार्पियो समेत कई लग्जरी गाड़ियों को सीज कर दिया है। ये सभी गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं, जिनसे हुड़दंगी लड़के आए थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इस हुड़दंगई का वीडियो

दरअसल, बीते रविवार की देर रात लखनऊ के मड़ियांव थाने के सामने चौराहे पर एक बर्थडे पार्टी के दौरान 50 से अधिक लग्जरी चार पहिया गाड़ियां इकट्ठा हुईं, सैकड़ों लोगों को बुलाया गया और हुड़दंग मचाते हुए फायरिंग, आतिशबाजी की गई। ये घटना थाने से महज 10 कदम की दूरी पर हुई लेकिन थाने के पुलिसकर्मियों की ओर से इन्हें कानून का पाठ पढ़ाने की कोशिश भी नहीं की गई। बताया जाता है कि चौराहे पर की गई इस पार्टी में करीब 200 लोग शामिल हुए थे। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने ने बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई, जिसके बाद बीते सोमवार से आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हुआ।



Admin 2

Admin 2

Next Story