×

Lucknow News: अधिवक्ता ने सड़क पर कब्जा करने का किया विरोध तो दबंगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, मड़ियांव पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Lucknow News: मड़ियांव थाना क्षेत्र में सड़क पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगों ने करुणाशंकर तिवारी नाम के अधिवक्ता को लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अधिवक्ता को गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 13 Feb 2025 9:01 PM IST (Updated on: 13 Feb 2025 9:01 PM IST)
lucknow News
X

Madiyaon police arrested three accused who attack on advocate in bharat nagar

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस की ओर से लगातार दिखाई जा रखी सख्ती के बावजूद शहर में न तो अपराध पर लगाम लगती दिख रही और न ही अपराधी अपनी हरकतों से बाज आ रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां सड़क पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगों ने करुणाशंकर तिवारी नाम के अधिवक्ता को लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अधिवक्ता को गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मड़ियांव पुलिस ने इस मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

सड़क कब्जा करने को लेकर शुरू हुआ विवाद

दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ के मड़ियांव थाना के भरत नगर का है, जहां रहने वाले करुणाशंकर तिवारी पेशे से अधिवक्ता हैं। बताया जाता है कि बीते बुधवार देर रात इलाके के रहने वाले दबंग राजेश यादव और उनके दो बेटे घर के बाहर चबूतरे का निर्माण करके सड़क का कुछ हिस्सा अपने कब्जे में कर रहे थे। बुधवार रात जब अधिवक्ता करुणाशंकर तिवारी अपनी गाड़ी सड़क से निकालने लगे तो चबूतरा बीच में आने लगा। इस स्थिति के चलते जब अधिवक्ता ने राजेश यादव को चबूतरे को सीमित जगह में बनाने व सड़क कब्जा न करने की बात कहते हुए उससे होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया गया तो आरोपी राजेश गुस्से में पीड़ित पक्ष से गाली गलौच करते हुए विवाद पर उतर आया।

कहासुनी के बीच पिता पुत्रों ने मिलकर अधिवक्ता पर किया लाठी डंडों से हमला

पीड़ित पक्ष ने बताया कि उनकी ओर से आरोपी पक्ष को गलत तरीके से चबूतरे का निर्माण करने की बात बड़ी ही शालीनता से की जा रही थी। लेकिन वे कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। शुरुआती कहासुनी के बाद आरोपी पक्ष के राजेश यादव ने अपने दोनों बेटे रोहित यादव और मोहित यादव के साथ मिलकर अधिवक्ता करुणाशंकर तिवारी पर ईंट पत्थर और लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। आसपास भीड़ इकट्ठा होते देख आरोपी पिता अपने पुत्रों के साथ मौके से फरार हो गए।

घायल अधिवक्ता का बलरामपुर अस्पताल में चल रहा इलाज, तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार

मड़ियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके ओर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल अधिवक्ता करुणाशंकर तिवारी का मेडिकल कराते हुए अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही मु0अ0सं0 113/25 में धारा 115(2)/109(1)/125/352/351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों। की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया। तेजी से शुरू हुई अभियुक्तों की तलाश के बीच गुरुवार शाम इस मामले से जुड़े 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story