TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में 24 साल की युवती पर बाइक सवार ने सरेआम चाकू से किया हमला, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
Lucknow Crime News: घायल युवती की मां नसरीन ने बताया कि वो शंकरपुर गाँव में रहती हैं। मंगकवार सुबह वो काम पर गईं थीं, तभी पड़ोसियों की ओर से इस घटना की जानकारी दी गई।
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 24 साल की रूबी नाम की युवती पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सरेआम बीच सड़क एक सिरफिरे ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युवती की चीख सुनकर जैसे ही मौके पर स्थानीय लोग आकर जमा हुए, वैसे ही आरोपी अपनी दो पहिया वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को आनन फानन में KGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बाइक से आया था हमलावर
घायल युवती की मां नसरीन ने बताया कि वो शंकरपुर गाँव में रहती हैं। मंगकवार सुबह वो काम पर गईं थीं, तभी पड़ोसियों की ओर से इस घटना की जानकारी दी गई। पड़ोसी अम्बुज दीक्षित ने बताया कि घायल रूबी की चीख सुनकर सभी बाहर भागे तो देखा कि रूबी खून से लथपथ चीख रही थी। पड़ोसियों को देखकर आरोपी बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग गया। जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।
ट्रामा सेंटर में घायल युवती का चल रहा इलाज
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन फानन में युवती को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर बरामद हुई मोटरसाइकिल के नंबर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। पड़ोसियों का कहना है कि घायल रूबी बहुत सीधी लड़की थी और घर पर ही रहती थी। खुलेआम बीच सड़क हुए इस हमले से पूरे इलाके में खौफ का माहौल बन गया है।