×

Lucknow News: महाकुम्भ के बाद प्रयागराज से लखनऊ के बीच दौड़ेंगी UPSRTC की इलेक्ट्रिक बसें, बस यात्रियों को मिलेगा परिवहन निगम का तोहफा

Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बस यात्रियों के लिए लखनऊ और प्रयागराज के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करेगा। इससे पहले इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन परिवहन निगम की ओर से महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज में किया जाएगा।

Hemendra Tripathi
Published on: 3 Jan 2025 6:45 PM IST
Lucknow News: महाकुम्भ के बाद प्रयागराज से लखनऊ के बीच दौड़ेंगी UPSRTC की इलेक्ट्रिक बसें, बस यात्रियों को मिलेगा परिवहन निगम का तोहफा
X

Lucknow News:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बस यात्रियों के लिए लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर करने के प्रयास में जुटा हुआ है। व्यवस्थाओं में लगातार हो रहे आधुनिक बदलाव के साथ साथ अब परिवहन निगम ने बस से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है, जिसके तहत प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ के बाद परिवहन निगम लखनऊ और प्रयागराज के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करेगा। इससे पहले इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन परिवहन निगम की ओर से महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज में किया जाएगा।

5 जनवरी तक प्रयागराज पहुंचना शुरू हो जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुम्भ में यात्रियों की सुविधा के चलते आगामी 5 जनवरी से महाकुंभ प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसें पहुंचनी शुरू हो जाएंगी, जिसके साथ ही महाकुंभ क्षेत्र में 40 बसें यात्रियों की सुविधा और सहयोग के लिए भ्रमण करेंगी। मेले के बाद इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रयागराज से लखनऊ के बीच किया जाएगा।

स्विच मोबिलिटी कंपनी परिवहन निगम को उपलब्ध करा रहीं इलेक्ट्रिक बसें

आपको बताते चलें कि पहली बार परिवहन निगम में शामिल होने वाली इलेक्ट्रिक बसों को स्विच मोबिलिटी कंपनी द्वारा मुहैया कराया जाएगा। स्विच मोबिलिटी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लखनऊ स्थित कमता से एयरपोर्ट तक पूर्व से संचालित हो रही है। लिहाजा, अब यही कंपनी परिवहन निगम के लिए इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराएगी। निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आगामी पांच जनवरी को 5 इलेक्ट्रिक बसें प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में पहुंच जाएंगी। इसके ठीक बाद आगामी 26 जनवरी से लगभग 40 इलेक्ट्रिक बसों का महाकुंभ क्षेत्र में ही संचालन शुरू हो जाएगा।

मेला क्षेत्र व प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों के लिए तैयार हुए चार्जिंग स्टेशन

प्रयागराज महाकुम्भ मेला क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के साथ साथ इससे जुड़े अन्य जरूरी प्रबंध पूरे किए जा चुके हैं। हाईटेक सुविधाओं से लैस ये इलेक्ट्रिक बस 44 सीट की होगी, जो एक बार की चार्जिंग होने पर करीब 280 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। परिवहन निगम इन बसों को एक बार में 250 किलोमीटर तक संचालित करेगा, जिससे सफर के दौरान रास्ते में रुकने पर भी बसें गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story