×

Lucknow News: नवयुग कन्या महाविद्यालय में महेंद्र कौर सोढ़ी स्मृति परिचर्चा व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Lucknow News: कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर मनुका खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं और युवाओं की राजनीति में भागीदारी न केवल लोकतंत्र को मजबूत करती है बल्कि समाज के विकास और समानता को भी बढ़ावा देती है।

Abhishek Mishra
Published on: 25 Sept 2024 8:00 PM IST
Lucknow News: नवयुग कन्या महाविद्यालय में महेंद्र कौर सोढ़ी स्मृति परिचर्चा व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
X

Lucknow News: नवयुग कन्या महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग व एनसीसी विंग की ओर से महेंद्र कौर सोढ़ी स्मृति परिचर्चा और सम्मान समारोह आयोजित हुआ। यहां लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना मुख्य वक्ता व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह विशिष्ट अतिथि रहे।

छात्राओं को किया गया सम्मानित

राजेंद्र नगर स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजनीति में महिलाओं और युवाओं की भूमिका पर परिचर्चा हुई। कॉलेज की उन आठ छात्राओं को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने एलयू के सत्र 2023-24 में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा में दर्शनशास्त्र विषय में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए।

अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें युवा

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर मनुका खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं और युवाओं की राजनीति में भागीदारी न केवल लोकतंत्र को मजबूत करती है बल्कि समाज के विकास और समानता को भी बढ़ावा देती है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा युवाओं को विशेष रूप से अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। विभिन्न सरकारी योजनाओं से भी अवगत रहना चाहिए जो उनके बेहतर भविष्य के लिए लाभदायक हो सकती हैं।


समाज को नई दिशा प्रदान करती है महिलाओं की भागीदारी

प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राजनीति के क्षेत्र में भी युवा महिलाओं की भागीदारी समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकती है। कार्यक्रम संयोजक मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता से राजनीति में अधिक संवेदनशीलता और अनुशासन आता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिखा यादव ने किया। इस मौके पर प्रोफेसर संगीता शुक्ला, प्रो. ऋचा शुक्ला, प्रो. निनी कक्कड़, प्रो. सीमा सरकार समेत बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं, छात्राएं समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

इन छात्राओं को किया गया सम्मानित

महेंद्र कौर सोढ़ी स्मृति परिचर्चा और सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाली छात्राओं में काजल गौतम, नेहा कुमारी, अंशी गुप्ता, आस्था लोधी, जागृति पांडेय, अंशिका मिश्रा, खुशी सिंह और आस्था वर्मा प्रत्येक को एक हजार रूपये नकद पुरस्कार दिया गया। छात्राओं संग उनके अभिभावकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story