×

Lucknow News: काकोरी हत्याकांड में 'मुख्य आरोपी फरार... हथियार में नहीं हुआ बरामद', 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पीठ थपथपा रही लखनऊ पुलिस

Lucknow News: DCP पश्चिम ने सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि अंकित लोधी हत्याकांड से जुड़े रंजीत कुमार, सुमित कनौजिया, सरवन उर्फ टऊवा और अंशू यादव उर्फ काली नाम के 4 शातिर अभियुक्तों को बडागाँव अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 Feb 2025 4:20 PM IST
Lucknow Police News
X

Lucknow Police News (Image From Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते 19 फरवरी को अंकित लोधी नाम के एक युवक की मामूली कहासुनी के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार पुलिस की जांच प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों के बीच सोमवार को DCP पश्चिम ने आधी अधूरी प्रेसवार्ता करते हुए मामले के खुलासे का दावा किया और पुलिस खुद की ही पीठ थपथपाते हुए नजर आई। गौर करने वाली बात ये हैं कि इस प्रेसवार्ता में घटना से जुड़े 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जबकि घटना से जुड़ा मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इतना ही नहीं, जानकारी करने पर पता चला कि जिस हथियार से अंकित लोधी की हत्या की गई थी, वो भी अभी तक पुलिस के हाथों नहीं लगी है।

घटना से जुड़े 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल की बरामद

DCP पश्चिम ने सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि अंकित लोधी हत्याकांड से जुड़े रंजीत कुमार, सुमित कनौजिया, सरवन उर्फ टऊवा और अंशू यादव उर्फ काली नाम के 4 शातिर अभियुक्तों को बडागाँव अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम का कहना है कि ये चारों अभियुक्त उस रात अंकित लोधी के हत्याकांड में शामिल थे। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। डीसीपी पश्चिम ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की ये पूरी वारदात जमीन से जुड़े विवाद में कारित की गई थी।

मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर

प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस से जब मुख्य अभियुक्त के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि घटना से जुड़ा मुख्य अभियुक्त और उसका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही जिस तमंचे से फायरिंग करके अंकित लोधी की हत्या की गई, उसकी भी पुलिस टीमें तलाश कर रही हैं। बताया जाता है कि फरार चल रहे अभियुक्त ने ही फायरिंग करके हत्या की घटना को अंजाम दिया था। अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब मामले में मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर तो आखिर हत्याकांड का खुलासा किस आधार पर कर दिया गया।

19 फरवरी की रात मामूली कहासुनी के बाद हुई थी हत्या

आपको बता दें कि बीते 19 फरवरी की रात थाना काकोरी क्षेत्र के बेहटा गाँव में अंकित लोधी की घर के पास ही बनी पान की दुकान पर खड़े युवकों से पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर मारपीट के बीच गोली मारकर अंकित की हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में मृतक अंकित के जीजा की ओर से तहरीर देते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से 4 टीमों का गठन किया गया था।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story