×

Lucknow University: एलयू का मुख्य द्वार लगभग तैयार, 15 फरवरी को हो सकता है लोकार्पण

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बनकर लगभग तैयार हो चुका है। विश्वविद्यालय में 15 फरवरी से तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम भी होने जा रहा है। इसी समय प्रवेश द्वार का उद्घाटन होने की भी संभावना है। अब गेट नंबर 3 एलयू का मुख्य गेट होगा। मुख्य द्वार में थोड़ा ही काम बाकी है।

Abhishek Mishra
Published on: 6 Feb 2024 9:10 PM IST
The main gate of Lucknow University is almost ready, it can be inaugurated on 15th February
X

लखनऊ विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बनकर लगभग तैयार हो चुका है, 15 फरवरी को हो सकता है लोकार्पण: Photo- Newstrack

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बनकर लगभग तैयार हो चुका है। विश्वविद्यालय में 15 फरवरी से तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम भी होने जा रहा है। इसी समय प्रवेश द्वार का उद्घाटन होने की भी संभावना है। अब गेट नंबर 3 एलयू का मुख्य गेट होगा। मुख्य द्वार में थोड़ा ही काम बाकी है।

एलयू को मिला नया मुख्य द्वार

लखनऊ विश्वविद्यालय में मौजूदा समय मुख्य द्वार भाऊराव देवरस यानी गेट नंबर एक है। जबकि गेट नंबर-3 अक्सर बंद रहता था। लेकिन एलयू प्रशासन ने गेट नंबर-3 को मुख्य द्वार करने का फैसला किया। जिसे कुछ आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है। गेट का निर्माण पिछले कुछ महीनों से चल रहा है। अब यह लगभग पूरा हो चुका है। गेट का डिजाइन विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक डिजाइन से प्रेरित है और इसे आकर्षक बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है।


सीएम योगी कर सकते हैं लोकार्पण

नवनिर्मित मुख्य द्वार से विशेष रूप से एलयू के शिक्षक और छात्र-छात्राएं प्रवेश लेंगे। एलयू में 15 फरवरी से नेशनल समिट फॉर इंस्टीट्यूशनल लीडरशिप का आयोजन होगा। इसके उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। समिट के उद्घाटन पर ही एलयू के मुख्य द्वार का भी लोकार्पण होगा।

पहचान पत्र दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश

लखनऊ विश्वविद्यालय 103 वर्ष पुराना है। इसका मुख्य द्वार बनकर तैयार हो गया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का कहना है कि नया मुख्य द्वार विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह एलयू परिसर को अधिक सुरक्षित और सुंदर बनाएगा। मुख्य द्वार से प्रवेश करने के लिए विद्यार्थियों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा।


द्वार के ठीक बगल होगी पार्किंग

लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के ठीक बगल में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए पार्किंग भी सुविधा होगी। एलयू के गेट नंबर दो का उपयोग वीआईपी एंट्री के लिए किया जाएगा। गेट नंबर एक का प्रयोग प्रशासनिक भवन की ओर जाने के लिए किया जाएगा। इस गेट से प्रशासनिक भवन में कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों का आवागमन होगा। इसके अलावा जिन लोगों को प्रशासनिक भवन जाना है वह भी यहां से प्रवेश ले सकेंगे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story