×

Lucknow News: भीषण आग, सुभाष मार्ग पर मछली मंडी टावर में हुआ शार्ट सर्किट, काबू पाने में जुटा दमकल विभाग

Lucknow Latest News: आग लगने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। अचानक मचे अफरा तफरी के माहौल के बीच स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इस कि सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 13 Jan 2025 2:29 PM IST
Lucknow News Today Major Fire Broke in Machli Mandi Tower on Subhash Marg
X

Lucknow News Today Major Fire Broke in Machli Mandi Tower on Subhash Marg( Pic- Social- Media)

Lucknow News in Hindi: लखनऊ के रकाबगंज स्थित सुभाष मार्ग पर मछली मंडी टावर में सोमवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। अचानक मचे अफरा तफरी के माहौल के बीच स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इस कि सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

आग बुझाने में जुटीं दमकल विभाग की 4 गाड़ियां

आग की लपटों और तेजी से उठते काले धुंए को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर चौक फायर स्टेशन से 2 गाड़ी, अमीनाबाद फायर स्टेशन से 1 गाड़ी और हज़रतगंज फायर स्टेशन से भी 1 गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। फायर टेंडर के पहुंचते ही दमकल कर्मियों ने हौज लाइन बिछाकर आग बुझाना शुरू कर दिया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, आग के कारणों का पता लगा रही पुलिस

दमकल कर्मियों की ओर से तेजी से किये जा रहे प्रयास के चलते करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस की ओर से टावर के आसपास बने घरों से लोगों को बाहर किया गया, जिससे आग की वजह से उन्हें कोई नुकसान न हो। मौके पर मौजूद चौक थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि टावर के प्रथम तल पर दोना पत्तल समेत अन्य दुकाने थीं, जिनमें आग लगी। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। इस आग की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story