TRENDING TAGS :
Lucknow News: एकेटीयू प्रवेश प्रक्रिया में बड़ी अड़चन, 221 संबद्ध संस्थानों ने नहीं दिया सीट का ब्योरा
AKTU: कुलसचिव रीना सिंह ने बताया कि एकेटीयू से संबद्ध 221 कॉलेजों ने संबद्धता पोर्टल पर इन्टेक का डाटा भरने से पहले ही आवेदन फॉर्म सबमिट कर दिया है। जिस कारण कॉलेजों के इन्टेक (सीट) विश्वविद्यालय पोर्टल पर नहीं दिखाई दे रही है। उनका कहना है कि ऐसे कॉलेजों के लिए पोर्टल को दोबारा खोल दिया गया है।
Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध 221 कॉलेजों या संस्थानों ने सीटों का ब्योरा नहीं दिया है। जिससे प्रवेश प्रक्रिया को शुरु करने में दिक्कत हो रही है। इसलिए ऐसे कॉलेजों को एक और मौका दिया गया है जिससे वह संबद्धता पोर्टल पर पाठ्यक्रम के हिसाब से इन्टेक का ब्यौरा दे सकें। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है।
221 संबद्ध संस्थानों ने नहीं दिया सीटों का ब्योरा
एकेटीयू से जुड़े संस्थानों को सीटों का ब्योरा देने के लिए कहा गया था। लेकिन 221 संस्थानों ने विश्वविद्यालय को सीटों के बारे में नहीं अवगत कराया। इससे दाखिले की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। एकेटीयू की ओर से संबद्ध संस्थानों को फिर से सीटों का ब्योरा देने के लिए समय दिया गया है। एकेटीयू की कुलसचिव रीना सिंह ने बताया कि एकेटीयू से संबद्ध 221 कॉलेजों ने संबद्धता पोर्टल पर इन्टेक का डाटा भरने से पहले ही आवेदन फॉर्म सबमिट कर दिया है। जिस कारण कॉलेजों के इन्टेक (सीट) विश्वविद्यालय पोर्टल पर नहीं दिखाई दे रही है। उनका कहना है कि ऐसे कॉलेजों के लिए पोर्टल को दोबारा खोल दिया गया है। जिससे शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तारीख से पहले यानी पांच जून तक अपने संस्थान की इन्टेक का डाटा भरते हुए आवेदन को सबमिट करें।
काउंसलिंग में होती दिक्कत
संस्थानों की ओर से सीटों का ब्योरा न देने से प्राविधिक विश्वविद्यालय को काउंसलिंग कराने में परेशानी उठानी पड़ती। जानकारों के अनुसार, हर संस्थान के पाठ्यक्रम के हिसाब से सीटों की जानकारी न होने की स्थिति में काउंसलिंग कराना संभव नहीं हो सकता है। इसलिए संस्थानों को इन्टेक का ब्यौरा देना ही पड़ेगा।