TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद में हुए डबल मर्डर का 48 घंटे के भीतर हुआ खुलासा, हत्यारा भतीजा गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
Lucknow Double Murder Case: बताया जाता है कि आरोपी विकास प्रेम प्रसंग में अपनी चाची यानी मृतका गीता को पैसे और जेवर गिफ्ट देता रहता था। इसी बीच बीते 15 दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई।
Lucknow News in Hindi: लखनऊ के मलिहाबाद स्थित ईशापुर गांव में शुक्रवार को मां बेटी की हत्या से जुड़ा मामला सामने आया था। आरोपी ने हत्या की वारदात को बीते गुरुवार की देर रात अंजाम दिया था। शुक्रवार को घटना का पता चलते ही पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी, जिक्सके बाद महज 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि ये पूरी घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी।
चाची को मनाने घर में घुसा था भतीजा, बात न बनने पर कर दी हत्या
बताया जाता है कि आरोपी विकास प्रेम प्रसंग में अपनी चाची यानी मृतका गीता को पैसे और जेवर गिफ्ट देता रहता था। इसी बीच बीते 15 दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। गुरुवार की देर रात आरोपी विकास बिजली के पोल के सहारे मृतका गीता के घर में घुसा। किचन में बर्तनों की आवाज सुनकर जब गीता ने दरवाजा खोला तो आरोपी विकास ने गीता से मांफी मांगते हुए बात न करने का कारण पूछा। मौके पर भी गीता विकास को भला-बुरा कहने लगी, जिससे गुस्से में आकर विकास ने पास में रखे डंडे और किचन के चाकू के सहारे गीता की हत्या कर दी।
गवाह मिटाने के लिए हुई मासूम बेटी की हत्या
आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि गीता और आरोपी विकास के बीच हो रहे इस विवाद को गीता की बेटी दीपिका देख रही थी, उसने अपनी गीता की हत्या होते हुए भी देख लिया। वह बाहर जाकर लोगों को इस बात की जानकारी देती इससे पहले गवाह को खत्म करने के लिए विकास ने दीपिका की भी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने के दौरान उपयोग किए गए डंडे और चाकू को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच पड़ताल में मृतिका की कॉल डिटेल निकाली थी, इसमें गांव के ही दो लोग संदिग्ध लोगों का नाम प्रकाश में आया। पुलिस की ओर से दोनों से हुई पूछताछ में हत्यारे तक पहुंचने के सुराग हाथ लगे, जिसके बाद पुलिस ने बिना देरी किये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।