×

Lucknow Crime: घर से दुकान का सामान लेने निकला था युवक, रास्ते में हुई हत्या

Lucknow Crime: एसीपी ऋषभ रूनवाल ने बताया कि मृतक लोहारन पुरवा गांव में सामान लेने गया था। वापसी के दौरान उसके साथ वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

Santosh Tiwari
Published on: 22 Nov 2024 1:18 PM IST
X

एसीपी ऋषभ रूनवाल (photo: social media )

Lucknow Crime: बीकेटी थानाक्षेत्र के देवरी गांव में जिस युवक अर्जुन सिंह लोधी (45) की पीट - पीट कर हत्या की गई वह अपने घर से दुकान का सामान लेने निकला था। वापसी के दौरान संदिग्ध आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। यह आरोप लगाते हुए मृतक के भाई परशुराम पुत्र कल्लू राम ने बीकेटी थाने में केस दर्ज कराया है। केस के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसीपी ऋषभ रूनवाल ने बताया कि मृतक लोहारन पुरवा गांव में सामान लेने गया था। वापसी के दौरान उसके साथ वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से तलाश शुरू

एसीपी ने बताया कि सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। साथ ही सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। इसके अलावा उच्चाधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। बीकेटी पुलिस घटनास्थल के आसपास और आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने में जुटी है। एसीपी ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


लूट की घटना के साक्ष्य नहीं

शुरुआती पड़ताल में पुलिस को लूट के साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस पुरानी रंजिश या फिर आपसी विवाद के पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण भी घटना के बाद से आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस से तत्काल मामले का खुलासा करने की मांग भी की है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story