TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Train Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 21 से 26 जून तक लखनऊ रूट की कई ट्रेनें निरस्त

Train Canceled: लखनऊ के टिनिच स्टेशन पर एनसीएमएल गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य के लिए 21 से जून तक प्री नॉन इंटरलॉक का कार्य होगा। वहीं 26 और 26 जून तक नॉन इंटरलॉक का कार्य कराया जाएगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 20 Jun 2024 12:04 PM IST
lucknow news
X

21 से 26 जून तक लखनऊ रूट की कई ट्रेनें निरस्त (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: यात्रियों को 21 से 26 जून तक घर वापसी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। राजधानी लखनऊ के टिनिच स्टेशन पर एनसीएमएल गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य के लिए 21 से जून तक प्री नॉन इंटरलॉक का कार्य होगा। वहीं 26 और 26 जून तक नॉन इंटरलॉक का कार्य कराया जाएगा। इन कार्यो के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया है। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, पुनर्निधारण, शार्ट टर्मिनेशन/ शार्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा।

बदले मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें

-25 और 26 जून को 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।

- 25 और 26 जून को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते होगा।

- 25 व 26 जून को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते होकर जाएगी।

- 24 जून को 05656 गुवाहाटी-जम्मू तवी विशेष ट्रेन का संचालन गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते होगा।

- 24 जून को ट्रेन संख्या 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी- गोण्डा के रास्ते होकर जाएगी।

इन ट्रेनों को किया गया कैसिंल

- 24 जून को 04058 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी।

- 24 जून को 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी एक्सप्रेस।

- 25 जून को 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष - 25 जून 04068 दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी एक्सप्रेस।

- 26 जून को 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।

इन ट्रेनों का संचालन किया गया पुनर्निर्धारित

- 20 जून को ट्रेन संख्या 05722 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार विशेष गाड़ी 75 मिनट

-21 जून को ट्रेन संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 75 मिनट।

-22 जून को ट्रेन संख्या 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी 105 मिनट

-25 जून को ट्रेन संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट।

ये ट्रेनें होंगी नियंत्रित

-19 जून को ट्रेन संख्या 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 25 मिनट,

-23 जून को ट्रेन संख्या 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्स. मार्ग में 70 मिनट,

-23 जून को ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 35 मिनट,

-24 जून को ट्रेन संख्या 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story