×

Lucknow News: अर्टिगा कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे सभी सवार लोग

Lucknow News: सभी कार सवार बिहार से लखनऊ आ रहे थे। कार में आग देख पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गोसाईगंज की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 16 Sept 2023 10:07 PM IST
X

मारुती की अर्टिका कार में लगी आग: Photo-Newstrack

Lucknow News: लखनऊ अर्टिका कार चलते-चलते आग का गोला बन गई। गनीमत यह रही कि कार सवार सभी लोग समय रहते सकुशल गाड़ी से नीचे उतरने में सफल रहे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि अर्टिका कार में आग शॉट सर्किट से लगी। सभी कार सवार बिहार से लखनऊ आ रहेे थे। कार में आग देख पुलिस को सूचना दी गई।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही गोसाईगंज की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हादसा कोतवाली गोसाईगंज क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हाईवे पर हुआ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story