×

Lucknow News: लखनऊ के सआदतगंज स्थित मकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, चपेट में आने से 80 साल के बुजुर्ग की हुई मौत

Lucknow News: मकान में आग लगने से हड़कंप। 80 वर्षीय बुजुर्ग राम की आग में जलकर मौत। सूचना पर फायरकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर पाया काबू। घटना सआदतगंज के चौकी बावली के निकट हुई।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 Feb 2025 2:52 PM IST (Updated on: 8 Feb 2025 3:23 PM IST)
Lucknow News (Photo Social Media)
X

Lucknow News (Photo Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के सआदतगंज स्थित बावली चौकी के पास शनिवार तड़के झोपड़ीनुमा मकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग लगी। आग लगने से मकान में रह रहे 80 साल के एक बुजुर्ग की मौत मौके पर ही हो गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सआदतगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि अस्पताल ले जाने से पहले ही आग में झुलसकर मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मकान में अकेले रहता था 80 वर्षीय बुजुर्ग, शार्ट सर्किट से लगी आग

थाना प्रभारी सआदतगंज ने बताया कि शनिवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे बावली चौकी के पाश एक मकान में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दमकल विभाग को बुलाकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बताया जाता है कि इस मकान में 80 साल के श्री राम नाम के एक बुजुर्ग रहते थे, जो पहले बाल काटने का काम करते थे, लेकिन उम्र अधिक होने के कारण काम बंद कर दिया था। देर रात मकान का दरवाजा अंदर से बंद करके सोए। शनिवार तड़के शॉर्ट सर्किट होने से मकान में आग लग गई। दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से वे अंदर ही फसे रहे और उनकी मौत हो गयी।

परिजनों को सूचित करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस टीम ने बताया कि मृतक बुजुर्ग मूलतः हरकोई के रहने वाले हैं और उनके बेटे कैम्पवेल रोड पर रहते हैं। हादसे की सूचना पाकर बुजुर्ग के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि वे लगभग 50 वर्षों से यहां अकेले ही रह रहे थे। शुरुआत में परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया। बाद में समझाने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नही मिली है यदि तहरीर दी जाती है तो आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story