×

Lucknow News: इंद्रा नगर थाने पहुंची मेयर, अवैध रूप से शहर में रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

Lucknow News: मेयर ने शहर में गैरकानूनी तरीकों से रह रहे लोगों की खोज कर उन्हें यहां से बाहर निकालने व उनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने के संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं।

Santosh Tiwari
Published on: 30 Dec 2024 9:48 PM IST
Lucknow News: इंद्रा नगर थाने पहुंची मेयर, अवैध रूप से शहर में रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
X

 इंद्रा नगर थाने पहुंची मेयर, अवैध रूप से शहर में रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश (Newstrack)

Lucknow News: रविवार को ज़ोन 7 के इंद्रानगर क्षेत्र के इंद्रा प्रियदर्शिनी कॉलोनी में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के द्वारा नगर निगम की टीम पर हमले के बाद लखनऊ की महापौर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। कल भी सूचना के बाद वह मौके पर पहुंची थी और अपनी मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया। साथ ही पुलिस और विद्युत अधिकारियों को भी फटकार लगाई थी। वहीं, सोमवार को भी वह स्वयं इंद्रानगर थाने पहुंची और स्थितियों का जायजा लिया। साथ ही थाना अध्यक्ष और एसीपी को मौके पर बुलाकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।

अतिक्रमण हटाने के बावजूद दोबारा कब्जे पर जवाब तलब

कल हुई घटना के मामले में मेयर ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। साथ ही ज़ोन 07 से जिन जिन थानाक्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया है वहां दोबारा कैसे कब्जा हुआ इस पर इंस्पेक्टर और एसीपी से जवाब मांगा गया है। थाने पर पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की गहनता से जांच करने की बात भी मेयर ने कही है। इसके अतिरिक्त अन्य अज्ञात लोग जो वहां झुग्गी झोपड़ी डाल कर रह रहे थे, उनके विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई और उनकी गिरफ्तारी कब तक कर ली जाएगी, इसकी भी जानकारी उच्चाधिकारियों से ली गयी। साथ ही जिस प्लॉट पर ये घटना हुई उस प्लॉट के मालिक के ऊपर भी कार्रवाई किये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

गैरकानूनी तरीके से रहने वालों को खोजकर निकाले बाहर

सोमवार को मेयर ने शहर में गैरकानूनी तरीकों से रह रहे लोगों की खोज कर उन्हें यहां से बाहर निकालने व उनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने के संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कहा कि नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर सत्यापन प्रक्रिया को शुरू किया जाए। साथ ही मेयर ने मुख्यमंत्री और अन्य उच्चाधिकारियों से भी इस मुद्दे पर वार्ता करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अनाधिकृत रूप से निवास करने वाले संदिग्ध लोगों को लखनऊ नगर निगम की सीमा से बाहर निकाला जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story