×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AKTU: 22वें दीक्षांत में 98 मेधावियों पर बरसेंगे मेडल, 45 हजार छात्रों को डिग्री मिलेगी

AKTU: कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि एकेटीयू से संबद्ध संस्थान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ के बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीरियनिंग (डाटा साइंस) की छात्रा झलक जैन ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। दीक्षांत समारोह में छात्रा झलक जैन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कुलाधिपति स्वर्ण पदक देंगी।

Abhishek Mishra
Published on: 9 Aug 2024 1:15 PM IST (Updated on: 9 Aug 2024 1:15 PM IST)
AKTU: 22वें दीक्षांत में 98 मेधावियों पर बरसेंगे मेडल, 45 हजार छात्रों को डिग्री मिलेगी
X

Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 13 अगस्त को होने वाले 22वें दीक्षांत समारोह में 98 मेधावी विद्यार्थियों को पदकों से नवाजा जाएगा। इसमें कुल 42 स्वर्ण, 28 रजत और 28 कांस्य पदक दिए जाएंगे। इसी तरह अलग-अलग पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण 45179 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। जबकि 45 छात्रों को विभिन्न विषयों में पीएचडी डिग्री अवार्ड होगी। यह जानकारी कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि विद्या परिषद की 72वीं बैठक में इन सभी प्रस्तावों पर संस्तुति प्रदान की गई। पहली बार विश्वविद्यालय विद्या परिषद की बैठक पूरी तरह से पेपरलेस हुई। बैठक में कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार, आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल, एफओए की प्राचार्या प्रो. वंदना सहगल, डीन यूजी प्रो. अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बीटेक छात्रा झलक जैन को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि एकेटीयू से संबद्ध संस्थान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ के बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीरियनिंग (डाटा साइंस) की छात्रा झलक जैन ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। दीक्षांत समारोह में छात्रा झलक जैन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कुलाधिपति स्वर्ण पदक देंगी। छात्रा को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से प्रोत्साहन के तौर पर 50 हजार रूपया भी दिया जाएगा। जबकि कमल रानी वरूण स्मृति स्वर्ण पदक बीटेक के सभी ब्रांच में अनुसूचित जाति की सभी उत्तीर्ण छात्राओं में सर्वोच्च स्थान पाने वाली कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद की छात्रा श्रुति सिंह को दिया जाएगा।



\
Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story