TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सीएम योगी को गोदीप किए भेंट, गोदीप से दिवाली मनाने की अपील

Lucknow News: अयोध्या में दीपकोत्सव में 1 लाख 51 हजार गोदीप जगमगाएंगे। प्रदेश की जनता से गाय के पवित्र गोबर से बने दीपकों से दीवाली पर्व मानने की अपील

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Nov 2023 9:28 PM IST
Dharampal Singh presented Godeep to CM Yogi, appealed to Godeep to celebrate Diwali:
X

 धर्मपाल सिंह ने सीएम योगी को गोदीप किए भेंट, गोदीप से दिवाली मनाने की अपील: Photo- Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने दीपावली के पावन पर्व पर गोबर से बने दीपक "गोदीप" का प्रयोग किए जाने की अपील की है। धर्मपाल सिंह ने बताया कि आज पशुपालन विभाग द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को 01लाख 51 हजार गोदीप भेंट किए गए है, जो पावन नगरी अयोध्या में दीपकोत्सव में जगमगाएंगे।

गाय का दूध अमृत है

उन्होंने कहा है कि भारतीय सभ्यता और आस्था के अनुसार गाय पूजनीय एवं दर्शनीय है इसलिए "गौ माता" कहलाई जाती हैं । उन्होंने कहा कि गाय का दूध अमृत है। गाय के पवित्र गोबर में लक्ष्मी जी का वास है और गोमूत्र में गंगा मैया बहती हैं। अतः उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील है कि मिट्टी के दीपकों के साथ साथ गाय के पवित्र गोबर से भी बने दीपकों से दीपावली पर्व को मनाया जाए।

ये भी पढ़ें: UP News: ऊर्जा मंत्री ने OTS का किया शुभारम्भ, प्रथम चरण में मिलेगा सर्वाधिक लाभ

गोदीप जलाकर लक्ष्मी गणेश जी की पूजा करें

उन्होंने प्रदेश के सभी माननीय विधायकों एवं विधान परिषद के सदस्यों से भी अपील की है कि वह गोदीप जलाकर लक्ष्मी गणेश जी की पूजा करें और अपने क्षेत्र के लोगों को भी गोबर से बने गोदीप एवं लक्ष्मी गणेश की पूजा हेतु प्रोत्साहित करें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story