×

Lucknow News: ड्रोन तकनीक से सहकारिता क्षेत्र में नई क्रांति, प्रदेश में महिलाओं को मिलेगा रोजगार

Lucknow Latest News: इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण देकर उन्हें सक्षम बनाना और सहकारिता क्षेत्र में तकनीकी सुधार लाना है।

Virat Sharma
Published on: 15 Jan 2025 5:53 PM IST
Lucknow News Today Minister of State JPS Rathore Inaugurated the Drone Pilot Training Program at ICCMRT
X

Lucknow News Today Minister of State JPS Rathore Inaugurated the Drone Pilot Training Program at ICCMRT (Pic- Social Media) 

Lucknow News in Hindi: यूपी के सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने लखनऊ के आईसीसीएमआरटी में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण देकर उन्हें सक्षम बनाना और सहकारिता क्षेत्र में तकनीकी सुधार लाना है।इस मौके पर सहकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि ड्रोन तकनीक का उपयोग सहकारी समितियों में भूमि सर्वेक्षण, फसल निगरानी, उर्वरकों के वितरण और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों में किया जा सकता है। इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि उत्पादन भी बढ़ेगा।

महिला ड्रोन पायलटों को मिलेगा 15 दिवसीय फ्री प्रशिक्षण

प्रथम चरण में शाहजहांपुर, गाजियाबाद, अमरोहा, जौनपुर जनपदों से 60 ग्रामीण महिलाओं को फ्री 15 दिवसीय महिला ड्रोन पायलट प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महिला पायलटों को ड्रोन संचालित करने के साथ-साथ इसके उपकरणों की जानकारी भी दी जाएगी।

स्वामी विवेकानंद योजना से युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है। इस योजना के अंतर्गत 50 छात्रों को टेबलेट वितरण भी किया गया है।

प्रशिक्षण संस्थान में विकास योजनाओं की शुरुआत

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू ने कहा कि संस्थान को गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कई विकास योजनाओं की शुरुआत की गई है। जिसमें कक्षाओं, लैब और छात्रावास के जीर्णोद्धार का शिलान्यास भी किया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story