×

Lucknow News: राज्य मंत्री रामदास अठावले ने BSP पर कसा तंज, आकाश आनन्द को पार्टी ज्वाइन करने का दिया न्योता

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी की नीतियों पर तंज कसते हुए हाल ही में बसपा से निष्कासित हुए आकाश आनन्द और उनके ससुर को अपनी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया में शामिल होने का न्योता दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 March 2025 4:45 PM IST (Updated on: 4 March 2025 4:45 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने मंगलवार को लखनऊ के होटल जेमिनी में प्रेसवार्ता करते हुए बहुजन समाज पार्टी की नीतियों पर तंज कसते हुए हाल ही में बसपा से निष्कासित हुए आकाश आनन्द और उनके ससुर को अपनी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि आकाश आनन्द और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी में अच्छे पदों के साथ जगह दी जाएगी।

'बाबा साहेब के सिद्धांतों पर नहीं चली बसपा'

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आरपीआई बाबा साहब आंबेडकर के विचारों की पार्टी है। उन्होंने आगे कहा कि BSP ने बाबा साहब का नाम तो लिया लेकिन पार्टी बाबा साहेब के सिद्धांतों पर नहीं चली। इतना ही नहीं, BSP ने जब ब्राह्मण जाति का विरोध किया, तब भी मेरी ओर से उन्हें रोका गया था।

आकाश आनन्द और उनके ससुर को RPI जॉइन करने का दिया न्योता

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में आकाश आनन्द को हटा दिया है और साथ उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। आकाश आनन्द और अशोक सिद्धार्थ को रिपब्लिकन पार्टी ज्वाइन करने का मैं न्योता देता हूँ। यदि वे पार्टी में शामिल होते हैं तो अच्छे पदों के साथ रिपब्लिकन पार्टी मे दोनों को जगह दी जायेगी और पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा।

अखिलेश यादव पर की टिप्पणी, बोले - 'उनका चरित्र बदल गया'

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का चरित्र अब बदल गया है। अठावले ने अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ पर लगातार की जा रही टिप्पणी को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव खुद भी महाकुम्भ में डुबकी लगाने गए लेकिन उसके बावजूद बयानबाजी कर रहे। उन्हें ऐसा कतई नहीं करना चाहिए था। अठावले ने आगे कहा कि अखिलेश यादव हमारे अच्छे मित्र हैं लेकिन अब वो बदल गए हैं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story