TRENDING TAGS :
Lucknow News: मेयर के साथ शिवरी प्लांट और जोन-2 का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना, लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई के दिए आदेश
Lucknow News: मंगलवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व लखनऊ के प्रभारी सुरेश खन्ना लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल के साथ शिवरी प्लांट व जोन-2 के दो वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वार्ड में दिखी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए।
Lucknow News: लखनऊ में साफ सफाई व नगर निगम की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मेयर सुषमा खर्कवाल तेजी से जांच कर रही हैं। इन सबके बीच मंगलवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व लखनऊ के प्रभारी सुरेश खन्ना लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल के साथ शिवरी प्लांट व जोन-2 के दो वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वार्ड में दिखी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। इतना ही नहीं, ठीक से काम नहीं कर रहे कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।
शिवरी प्लांट में की कूड़ा निस्तारण व्यवस्थाओं की जांच
शिवरी प्लांट के औचक निरीक्षण के दौरान वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था को जांचा और अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। उन्होंने मौके पर पिछले एक साल में शिवरी प्लांट में कूड़ा निस्तारण के काम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मेयर सुषमा खर्कवाल के काम की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से बीते एक साल में कूड़े के पहाड़ को कम करने का काम किया गया है, वह सराहनीय है। उन्होंने नगर निगम की टीम की भी इस बात के लिए तरीफ की।
वार्डों के निरीक्षण के दौरान लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
शिवरी प्लांट के निरीक्षण के बाद मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ मेयर और नगर आयुक्त समेत अन्य अफसरों के साथ जोन 2 के राजा बाजार वार्ड और नेताजी सुभाष चंद्र बोस यहियागंज वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालियों और नाले की सफाई को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही चीफ इंजीनियर (सिविल) और GM जलकल को जल्द से जल्द क्षेत्र में नालों, नाली व सीवर की समस्या का निस्तारण कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी समय पर अपना काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उन्होंने चरक चौराहे के बगल से गुजर रहे नाले की बाउन्ड्री वॉल खड़ा करके आसपास पार्किंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।