×

Lucknow News: लखनऊ में शरारती तत्वों की करतूत देख सभी हुए दंग! सड़क पर खड़ी प्रचार गाड़ी में आग लगाकर भागे, बड़ा हादसा होने से टला

Lucknow News: गुरुवार को लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने रेलवे क्रासिंग के पास खड़ी एक प्रचार गाड़ी के पास पड़े कूड़े में कुछ आग लगा दी, जिसने धीरे धीरे प्रचार गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। समय से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Hemendra Tripathi
Published on: 27 March 2025 3:47 PM
Lucknow News
X

Miscreants set campaign vehicle on fire in Vibhutikhand area fire brigade brought it under control

Lucknow News: लखनऊ में राह चलते शरारती तत्व कोई न कोई ऐसी हरकत कर देते हैं, जो देखते ही देखते बड़े हादसे में तब्दील हो जाता है। ऐसा ही कुछ गुरुवार को लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहाँ शरारती तत्वों की एक छोटी सी हरकत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। दरअसल, विभूति खंड इलाके में रेलवे क्रासिंग के पास खड़ी एक प्रचार गाड़ी के पास पड़े कूड़े में कुछ युवकों ने आग लगा दी, जिसने धीरे धीरे प्रचार गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी से उठ रहे धुंए को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, समय से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रचार गाड़ी तक पहुंची कूड़े की आग, आसपास खड़ी थीं कई गाड़ियां

मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में स्थित रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार शाम करीब अज्ञात युवकों ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी और वहां से चले गए। कूड़े के ढेर के पास कई प्रचार वाहन और खड़े थे। कूड़े की आग ने अचानक एक प्रचार गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते प्रचार गाड़ी से धुआं उठने लगा और भीषण आग लग गयी। किसी बड़े धमाके के डर से आसपास स गुजर रहे लोग एक स्थान पर जमा हो गए और उस रास्ते पर आवाजाही बन्द कर दी।

सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा, बड़ा हादसा होने से पहले पाया काबू

आनन फानन में इस आग की सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई। आग की सूचना मिलते ही इंदिरा नगर और गोमतीनगर फायर स्टेशन दो गाड़ियां मौके से आग बुझाने पहुंची। करीब 15 मिनट में दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि यदि दमकल विभाग जरा सी भी देरी आने में करता तो एक गाड़ी में लगी आग आसपास मौजूद अन्य प्रचार गाड़ियों को चपेट में लेकर बड़ा रूप ले लेती। इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। ये गाड़ी किसकी थी और कौन चलाता है, इसका पता नहीं चल सका है। बाकी, आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों का पता लगाया जा रहा है।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story