TRENDING TAGS :
69000 Teacher Recruitment Case: 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के समर्थन में आईं विधायक पल्लवी पटेल, धरना पर बैठीं
69000 Teacher Recruitment Case: : 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के लिए और 6800 सीटों पर नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अभ्यर्थी काफी लंबे समय से धरना दे रहे हैं।
69000 Teacher Recruitment Case: 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के लिए और 6800 सीटों पर नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अभ्यर्थी काफी लंबे समय से धरना दे रहे हैं। इसी क्रम में अभ्यर्थियों को समर्थन देने मंगलवार को कौशांबी जिले के सिराधु से विधायक पल्लवी पटेल इको गार्डन पहुंची। विधायक पल्लवी पटेल भी अभ्यर्थियों के समर्थन में धरने पर बैठ गईं। उन्होंने सरकार से इस मामले को जल्द से जल्द हल करने की मांग करते हुए कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के लिए और 6800 सीटों पर नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अभ्यर्थी चार साल से धरना दे रहे हैं, लेकिन उनके बाद भी सरकार इन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार को इनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करना होगा।
अखिलेश यादव ने भी किया था समर्थन, सरकार पर लगाया था आरोप
अभ्यर्थियों का सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी समर्थन किया था। अखिलेश यादव ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ‘लोकतंत्र में ये अशोभनीय ही नहीं, अमानवीय भी है कि 69,000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के पीड़ित अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने से न केवल रोका गया बल्कि महिला-पुरूष सभी को पुलिस की गाडियों में भरकर ईको गार्डन में भेजकर उन्हें ठंड में खुले आसमान में सोने के लिए मजबूर किया जा रहा है...दमन से संघर्ष न कभी दबे हैं, न दबेंगे। सपा इस संघर्ष में अभ्यर्थियों के साथ है।‘
सपा अध्यक्ष ने इससे पहले भी अभ्यार्थियों के संघर्ष का समर्थन करते हुए कहा था कि, ‘आरक्षण की चोरी, सामाजिक न्याय के साथ अन्याय है। 69000 शिक्षक भर्ती के संघर्ष में हम भी साथ हैं।‘