×

Lucknow News: CCTV की मदद से 24 घंटे में लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में आया मोबाइल चोर, कब्जे से 9 मोबाइल बरामद

Lucknow News Today: पुलिस टीम ने बताया कि खदरा चुंगी इलाके में छानबीन के दौरान पुलिस को एक अहम सुराग मिला, जिससे पता चला कि चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में सांझिया घाट बंधा रोड पर एक संदिग्ध शख्स घूम रहा है।

Hemendra Tripathi
Published on: 10 Feb 2025 6:00 PM IST
Lucknow News Today Mobile Thief Caught By Police in 24 Hours With the Help of CCTV
X

Lucknow News Today Mobile Thief Caught By Police in 24 Hours With the Help of CCTV

Lucknow News: राजधानी लखनऊ की पुलिस चोरी और लूट जैसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए इससे जुड़े आरोपियों की धड़पकड़ तेज करती हुई नजर आ रही है। इसी के चलते लखनऊ की मदेयगंज पुलिस टीम ने सोमवार को मोबाइल चोरी की वारदात का 24 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए सुऐब खां नाम के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 24 घंटे पहले चोरी किये गए मोबाइल के साथ साथ पूर्व में अलग अलग इलाकों से चोरी हुए 8 अन्य भी मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

शिकायत मिलते ही चोर की तलाश में जुट गई थी पुलिस, CCTV का लिया सहारा

मदेयगंज थाने के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार को प्रोहिल उपाध्याय नाम के वादी ने मोबाइल चोरी होने को लेकर तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल टीमों का गठन किया गया गया। पुलिस टीम ने घटना वाले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की और चोरी के स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की।

चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में घूम रहा था शातिर, पुलिस ने दबोचा

पुलिस टीम ने बताया कि खदरा चुंगी इलाके में छानबीन के दौरान पुलिस को एक अहम सुराग मिला, जिससे पता चला कि चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में सांझिया घाट बंधा रोड पर एक संदिग्ध शख्स घूम रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीमें एक्टिव हो गईं, तत्काल ही कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और मौके से सुऐब खां नाम के शातिर चोर को पकड़ लिया।

चोर के कब्जे से बरामद हुए चोरी के कुल 9 मोबाइल फोन

पुलिस टीम के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से बीते 24 घंटे पहले चोरी किये गए मोबाइल फ़ोन के साथ साथ 9 अन्य मोबाइल फोन यानि कुल 9 मोबाइल बरामद हुए, जिन्हें उसने अन्य स्थानों से चुराया था। थाना प्रभारी मदेयगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुऐब खां लंबे समय से चोरी की वारदातों में शामिल था और अलग-अलग इलाकों से मोबाइल फोन चोरी कर उन्हें बेचता था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी किए गए मोबाइल फोन कहां और किन लोगों को बेचे जाते थे। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है, जो इस तरह की वारदातों में शामिल हो सकते हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story