×

Lucknow News: मोहनलालगंज CHC में खड़े पुराने वाहनों में लगी भीषण आग, स्टोर रूम का माल जलकर हुआ खाक, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Lucknow News: लखनऊ के मोहनलालगंज CHC में खड़े पुराने वाहनों में आग लग गयी वहीँ धीरे-धीरे इसने एक अस्पताल के स्टोर रूम को भी अपनी चपेट में ले लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 April 2025 6:26 PM IST (Updated on: 4 April 2025 6:27 PM IST)
Lucknow News: मोहनलालगंज CHC में खड़े पुराने वाहनों में लगी भीषण आग, स्टोर रूम का माल जलकर हुआ खाक, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
X

Lucknow News (Photo: Social Media)

Lucknow News: भीषण गर्मी के बढ़ने के साथ ही राजधानी लखनऊ में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। इन्हीं घटनाओं के बीच शुक्रवार दोपहर को लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़े पुराने व कंडम वाहनों में अचानक भीषण आग लग गई। भीषण आग की लपटों को देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अस्पताल परिसर में मौजूद लोग अफरा तफरी के बीच इधर उधर भागने लगे। आनन फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गयी।

अस्पताल के स्टोर रूम तक पहुंची पुराने वाहनों में लगी आग

बताया जाता है कि CHC में लगी आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर आस पास मौजूद लोग खुद ही पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच वाहनों में लगी आग धीरे धीरे अस्पताल परिसर के स्टोर रूम तक पहुंच गई। तेजी से फैल रही आग से स्टोर रूम में रखा सामान जलकर राख हो गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दमकल की 1 गाड़ी से हौज लाइन बिछाकर आग को बुझाना शुरू किया।

मौके पर पहुंचे बड़े अफसर, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम और पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी पहुंचे। मौके पर अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। दमकल कर्मियों की ओर से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम इस प्रकरण की जांच कर रही है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story