TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: सवारी बनकर ई-रिक्शे पर बैठते फिर चाय पिलाकर करते लूट, पुलिस ने तीन को दबोचा
Lucknow Crime: डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि घटना के लिए दो टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने लगातार 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे।
Lucknow Crime: मोहनलालगंज पुलिस ने गुरुवार को तीन ऐसे आरोपियों को दबोचा जो सवारी बनकर ई-रिक्शे पर बैठते और फिर चालक को नशीली दवा डालकर चाय पिलाते उसके बाद रिक्शा समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो जाते। आरोपियों ने 6 नवंबर को भी मोहनलालगंज के गौतमखेड़ा निवासी हंसराज के साथ भी ऐसी ही एक वारदात की। पीड़ित अपना रिक्शा लेकर जा रहा था तभी आरोपियों ने उसे मौरांवा मोड़ से खुजौली तक बुक किया। खुजौली में आरोपियों ने नशीली चाय पी इसके बाद जब चालक को नशा चढ़ा तो आरोपी रिक्शा लेकर फरार हो गए। होश आने पर पीड़ित को वारदात का अंदाजा हुआ। इसके बाद उसने थाने में लूट का मामला दर्ज कराया।
दो टीमों ने 100 सीसीटीवी देखकर किया खुलासा
डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि घटना के लिए दो टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने लगातार 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे। इसके आधार पर पुलिस ने आज मोहनलालगंज के कस्तूरबा गाँधी विद्यालय के पास से आरोपी संगम पुत्र शिवनाथ निवासी सरैया कस्बा गोसाईगंज, पंकज कश्यप पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी खुजौली थाना मोहनलालगंज और संदीप उर्फ़ भूरा पुत्र राजकुमार निवासी हुलासखेड़ा मोहनलालगंज को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन ई रिक्शे, बैटरी, मोबाइल फोन, नकदी और नशीली गोलियां भी बरामद की गई हैं। आरोपी पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और इनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं।
पुलिस ने जहरखुरानी से बचने के बताए ये उपाय
• किसी भी अनजान शख्स पर यात्रा के दौरान बहुत ज्यादा भरोसा ना करें।
• ई रिक्शा, ऑटो चालक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी अनजान यात्री से तम्बाकू या चाय न लें। उसमें किसी प्रकार का नशीला पदार्थ हो सकता है जिसके सेवन के उपरान्त बेहोशी की हालत हो सकती है।
• ट्रेन, बस, ऑटो या टैक्सी में अगल-बगल में बैठे लोगों से अलर्ट रहें।
• किसी भी अनजान व्यक्ति से फल, बिस्किट, चाय, पानी या प्रसाद न लें।
• बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार करते समय भी अलर्ट रहें।