×

Lucknow News: IIMC एल्युमिनाई की यूपी चैप्टर की मासिक बैठक संपन्न, पौधारोपण का लिया संकल्प

Lucknow News: IIMC एल्युमिनाई की यूपी चैप्टर में दिवंगत पूर्व छात्रों को श्रृद्धांजलि दी गई। साथ ही पौधारोपण का संकल्प लिया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 6 July 2024 1:30 PM IST
Lucknow News
X

बैठक में उपस्थित लोग। (Pic: Newstrack)

Lucknow News: आईआईएमसी एलुमिनाई एसोशिएसन के यूपी चैप्टर की मासिक बैठक काफी हाऊस लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक में आईआईएमसी के पूर्व छात्र मुकेश कुमार (2001-02 बैच), बिन्नी कुमारी (2022-23 बैच), आरती पटेल (2020-21 बैच) के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। साथ में, इस वर्ष दिल्ली में आयोजित होने वाले वार्षिक आयोजन इम्का 2024 अवार्ड के विषय में भी चर्चा हुई।


पर्यावरण संरक्षण का करेंगे प्रचार

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि बैठक में यह संकल्प लिया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इम्का यूपी चैप्टर के सदस्य अपने कार्यस्थल के समीप एक पौधा, सुरक्षा जाली के साथ, रोपित करेंगे। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी सूचनाओं के प्रचार-प्रसार में हर संभव सहयोग करेंगे। बैठक में सर्वश्री डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला, लखनऊ मेट्रो के डीजीएम पंचानन मिश्रा, ऋषि सिंह, रणवीर, राशि लाल, इम्तियाज़ अहमद, विशाल कसौधन, प्रभात कुमार, ऐश्वर्य शिवम, राघवेंद्र सैनी, तौसीफ अहमद और राघवेंद्र शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story