×

Lucknow: डबल मर्डर से दहली राजधानी, मलिहाबाद में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या

Lucknow: मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव में गुरूवार को मां-बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। दोनों के शव घर में पड़े मिले।

Shishumanjali kharwar
Published on: 16 Jan 2025 5:16 PM IST (Updated on: 16 Jan 2025 5:48 PM IST)
lucknow news
X

lucknow news

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव में गुरूवार को मां-बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। दोनों के रक्तरंजित शव घर में पड़े मिले। मां-बेटी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हत्यारा फरार हो गया है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। हालांकि अभी तक हत्या की सही वजह का पता नहीं चल सका है। मां-बेटी के हत्या के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव में उस समय सनसनी फैल गयी। जब एक घर में गीता (24) और उसकी सात साल की बेटी दीपिका (7) का खून से लथपथ शव घर में पड़ा मिला। हत्याकांड की इस वारदात को अंजाम देने के लिए हत्यारे घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के साथ पहुंची फोरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये हैं। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं परिजनों भी दिनदहाड़े मां-बेटी की हत्या से सदमे में हैं। घटना के संबंध में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि महिला का पति मुंबई में काम करता है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहना से जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है। वहीं हत्यारों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है। वहीं ग्रामीण इलाके में दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड की वारदात ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story