×

Lucknow News: एकेटीयू के इनोवेशन हब और टी हब के बीच एमओयू, 40 सदस्यों की टीम तीन दिनों तक टी हब में ले रहा प्रशिक्षण

Lucknow News: इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए टी हब देश का जाना माना संस्थान है। यहां के विशेषज्ञ एकेटीयू के साथ मिलकर छात्रों को स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए तैयार करेंगे।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Jan 2025 4:24 PM IST
Lucknow News ( Pic- Social- Media)
X

Lucknow News ( Pic- Social- Media)

Lucknow News: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और हैदराबाद स्थित टी हब मिलकर प्रदेश में इनोवेशन और स्टार्टअप को नई दिशा देंगे। इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए टी हब देश का जाना माना संस्थान है। यहां के विशेषज्ञ एकेटीयू के साथ मिलकर छात्रों को स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए तैयार करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में शुक्रवार को टी हब हैदराबाद में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी केशव सिंह और टी हब के सीईओ सुजीत जागीरदार ने एमओयू का आदान-प्रदान किया। दोनों संस्थानों के बीच एमओयू होने से इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र को काफी फायदा होगा।

इसी क्रम में सही तरीके से कार्य करने और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 40 नये स्थापित प्री इन्क्युबेशन सेंटर के प्रतिनिधियों के लिए तीन दिवसीय कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला 9 से 11 जनवरी तक हैदराबाद के टी हब में होगी। जिसमें इनोवेशन हब की टीम के साथ 40 प्री इन्क्युबेशन सेंटर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। टीम को टी हब के विशेषज्ञ स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के टिप्स दे रहे हैं।

इन्क्युबेशन सेंटर किस तरह नए आइडिया को स्टार्टअप में बदलने में मदद करेगा इसकी भी जानकारी दी जा रही है। इस प्रोग्राम के दौरान, प्रतिभागियों को इन्क्यूबेशन स्थापित करने, संचालन, ऑनबोर्डिंग, मेंटरिंग और अन्य प्रमुख पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story