Lucknow News: KGMU और ONGC के बीच हुआ एमओयू, आठ मंजिला रैन बसेरा बनेगा

Lucknow News: कुलपति ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर ओएनजीसी ने इस कार्य के लिए आर्थिक मदद देने पर सहमति प्रदान की है। दो मंजिला रैन बसेरे में आठ और मंजिलों को जोड़ा जाएगा।

Abhishek Mishra
Published on: 22 Oct 2024 2:30 PM GMT
Lucknow News: KGMU और ONGC के बीच हुआ एमओयू, आठ मंजिला रैन बसेरा बनेगा
X

Lucknow News: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें मरीज को छोड़कर इधर उधर भटकने से छुटकारा मिल जाएगा। संस्थान ने ओएनजीसी की सहायता से रैन बसेरा बनवाने का फैसला लिया है।

केजीएमयू व ओएनजीसी के बीच हुआ एमओयू

केजीएमयू ने मंगलवार को ओएनजीसी के साथ एक एमओयू साइन किया है। जिसके तहत शताब्दी भवन के बगल में आठ मंजिला रैन बसेरा बनाया जाएगा। बता दें कि निर्माण के लिए ओएनजीसी ने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी के तहत संस्थान को 37 करोड़ रुपये दिए हैं। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने ओएनजीसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

मुख्यमंत्री ने रैन बसेरा बनवाने को कहा था

कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि मौजूदा समय में शताब्दी भवन के निकट पास दो मंजिला रैन बसेरा है। जिसमें 270 बेड हैं। जोकि केजीएमयू में आने वाले की संख्या को देखते हुए काफी कम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिसर में बहुमंजिला रैन बसेरे तैयार कराने को कहा था।

1370 बेड की क्षमता होगी

कुलपति ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर ओएनजीसी ने इस कार्य के लिए आर्थिक मदद देने पर सहमति प्रदान की है। दो मंजिला रैन बसेरे में आठ और मंजिलों को जोड़ा जाएगा। जिसके बाद इसकी क्षमता 1370 बेड की हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके शुरु होने से मरीज के सात आने वाले तीमारदारों को रात में खुले में नहीं घूमना पड़ेगा। यहां उनके लिए खाने-पीने के लिए भी अलग व्यवस्था होगी।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story