×

Lucknow News: विकास नगर में बीच सड़क पर जली चलती कार, ड्राइवर कूदा

Lucknow News: विकास नगर इलाके में रिंग रोड पर एक कार में आग लग गई। ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घटना की सूचना दमकल और पुलिस को दी गई।

Santosh Tiwari
Published on: 3 Nov 2024 12:47 PM IST
Lucknow News
X

विकास नगर में बीच सड़क पर जली चलती कार (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: रविवार को विकास नगर इलाके में रिंग रोड पर एक कार में आग लग गई। ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घटना की सूचना दमकल और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल आग बुझाने में जुटी हुई है। हालांकि, दमकल के पहुंचने से पहले ही कार बुरी तरह से जल गई। कार में इंजन के साथ ही बॉडी का अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया है। घटना कैसे हुई अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। गाड़ी किसकी थी और उसे कौन चला रहा था अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि, चालक सुरक्षित है और पुलिस अधिक जानकारी करने के प्रयास में जुट गई है।

मुंशी पुलिया से टेढ़ी पुलिया जा रही थी कार

चश्मदीदों के मुताबिक सुबह करीब 11:30 बजे कार मुंशी पुलिया से टेढ़ी पुलिया की ओर जा रही थी। इसी बीच विकास नगर इलाके में रिंग रोड पर कार पहुंची ही थी की उसमें धुआं उठने लगा। ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता तब तक कार के अंदर भी धुआं भर गया और उसमें अचानक आग लग गई। इस बीच ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। वह कुछ समझ पाता इसके पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। थोड़ी ही देर में कार बुरी तरह जल गई। किसी तरह इसकी सूचना दमकल को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल ने अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए हैं।

कारण स्पष्ट नहीं, शॉर्ट सर्किट की आशंका

कार में अचानक कैसे आग लग गई अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बता दें कि कई बार ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिनमें शॉर्ट सर्किट के अलावा, ओवर हीटिंग और फ्यूल लीकेज की वजह से भी आग की घटनाएं हुई हैं। वहीं, चलती कार में स्मोकिंग आदि से भी अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि, रविवार को कार में आग लगने के मामले में दमकल और पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story