×

इतना बड़ी घटना नहीं हुई.., महाकुंभ भगदड़ पर बोलीं हेमा मालिनी

Hema Malini on Mahakumbh Bhagdad: सांसद हेमामालिनी ने महाकुंभ भगदड़ की घटना को छोटी घटना करार दिया। उन्होंने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि यह घटना हुई थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 4 Feb 2025 3:58 PM IST (Updated on: 4 Feb 2025 4:45 PM IST)
hema malini on mahakumbh bhagdad
X
hema malini on mahakumbh bhagdad

Hema Malini on Mahakumbh Bhagdad: महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को लगातार घेर रही है। वहीं भाजपा सरकार इस घटना के डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है। वहीं इस घटना पर योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी की जुबान फिसल गयी। सांसद हेमामालिनी ने महाकुंभ भगदड़ की घटना को छोटी घटना करार दिया।

उन्होंने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि यह घटना हुई थी। ये सच है लेकिन यह इतनी भी बड़ी घटना नहीं थी। उन्होंने कहा कि हम भी कुंभ में गये थे। हमने वहां स्नान और पूजन भी किया था। वहां सब कुछ बहुत अच्छा था। यह घटना हुई थी लेकिन इतना बड़ा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि इस घटना को बढ़ाकर पेश किया जा रहा है। हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभालते हुए यह कहा कि इस बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। बहुत भीड़ आ रही है, इसलिए उसे मैनेज करना कठिन है।

सांसद हेमामालिनी से जब अखिलेश यादव के महाकुंभ में सेना की तैनाती की मांग के बावत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका तो ऐसा कहना काम है। महाकुंभ में सब कुछ बहुत अच्छे से हो रहा है। इतने ज्यादा लोग वहां आ रहे हैं। उन्हें मैनेज करना कठिन है। सांसद हेमामालिनी ने महाकुंभ भगदड़ की घटना को छोटी घटना करार दिया। उन्होंने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि यह घटना हुई थी।

मंत्री संजय निषाद ने कहा था छोटी-मोटी घटना

इससे पहले योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने महाकुंभ भगदड़ में बेहद संवेदनहीन बयान दिया था। उन्होंने महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत होने को छोटी घटना करार दिया था। उनहोंने कहा कि बड़े आयोजनों में ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं। हालांकि बाद में मंत्री संजय निषाद ने अपने बयान को वापस लेते हुए इसे जुबानी चूक बताया था। उन्होंने कहा था कि महाकुंभ भगदड़ की घटना छोटी नहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना को दुखद भी बताया था। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्या न देने की अपील भी की थी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story