×

Lucknow Crime: मुख्तार अंसारी की इनामी पत्नी का फ्लैट कुर्क, 54 लाख है कीमत

Lucknow Crime: ज्ञात हो कि मुख्तार अंसारी और उसकी गैंग का नेटवर्क ध्वस्त करने के मकसद से पुलिस पहले भी एनकाउंटर, गिरफ्तारी और कुर्की आदि की कार्रवाई कर चुकी है।

Santosh Tiwari
Published on: 27 Nov 2024 1:16 PM IST
Lucknow News
X

मुख्तार अंसारी की इनामी पत्नी का फ्लैट कुर्क (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी पर पुलिस लगातार सख्ती कर रही है। इसके बावजूद अफशा अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। अफशा के खिलाफ कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं और इसमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है। उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। अपराध पर नकेल कसने के लिए गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार को विभूतिखंड थानाक्षेत्र के चेल्सिया टॉवर में स्थित अफशा का ₹54 लाख की कीमत का फ्लैट कुर्क कर दिया। गाजीपुर जनपद से लखनऊ पहुंची पुलिस ने विभूतिखंड पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

फर्जी कंपनी के नाम था फ्लैट

जांच में सामने आया कि विभूतिखंड स्थित यह फ्लैट फ्लूम पेट्रोकम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर था। हालांकि यह कंपनी डमी थी। मुख्तार और उसके गुर्गों की जांच के दौरान पुलिस को ऐसी कई कम्पनियों की जानकारी मिली। यह कंपनियां फर्जी दस्तावेजों और फर्जी पतों के आधार पर रजिस्टर कराई गई थी। जिसके बाद अपराध से एकत्र की गई काली कमाई को इन्हीं कंपनियों के नाम जमीन और संपत्तियों की खरीद फरोख्त में इस्तेमाल किया गया।

पहले भी हुई है कार्रवाई

ज्ञात हो कि मुख्तार और उसकी गैंग का नेटवर्क ध्वस्त करने के मकसद से पुलिस पहले भी एनकाउंटर, गिरफ्तारी और कुर्की आदि की कार्रवाई कर चुकी है। इसके तहत पूर्व में लखनऊ, गाजीपुर, मऊ आदि जनपदों में पुलिस ने मुख्तार की कई बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया है। साथ ही कुछ अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई भी की गई है।

इसी साल जेल में हार्ट अटैक से हुई थी मुख्तार की मौत

कई वर्षों से जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत इसी वर्ष 28 मार्च को हो गई थी। जेल में उसे दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुख्तार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मुख्तार को मृत घोषित कर दिया। मुख्तार की मौत के बाद परिजनों ने उसे स्लो प्वाइजन देने का भी आरोप लगाया था। हालांकि, जांच में इस बात की पुष्टि नहीं हुई।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story