TRENDING TAGS :
Lucknow News: KGMU ने इमरजेंसी में आने वाले बच्चों के लिए उठाया महत्वपूर्ण कदम: विशेष इलाज के लिए बहुविशेषज्ञ टीम का किया गठन
Lucknow News: केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के मुख्य अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए एक विशेष बहुविशेषज्ञ टीम का गठन किया गया है।
Lucknow News: राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर ने बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कदम उठाते हुए ट्रॉमा उपचार के लिए दो समर्पित बेड की व्यवस्था की है। बता दें कि यह पहल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद के नेतृत्व में की गई है। जो बच्चों के समुचित और केंद्रित उपचार के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
क्या कहते हैं केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के मुख्य अधीक्षक
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रॉमा सेंटर के मुख्य अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह ने बताया कि बच्चों में ट्रॉमा के मामले कुल ट्रॉमा मामलों का करीब 13–15 प्रतिशत होते हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि बच्चों की शारीरिक संरचना, कार्यप्रणाली और भावनात्मक प्रतिक्रिया वयस्कों से काफी भिन्न होती है, इसलिए उनके इलाज के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था की आवश्यकता होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है।
विशेष बहुविशेषज्ञ टीम का गठन
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के मुख्य अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए एक विशेष बहुविशेषज्ञ टीम का गठन किया गया है। जिसमें एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, ट्रॉमा सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, बाल शल्य चिकित्सक, बाल अस्थि रोग विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ शामिल हैं।किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की यह टीम सुनिश्चित करेगी कि बच्चों को समय पर, प्रभावी और संवेदनशील चिकित्सा सेवा मिल सके, जिससे आपातकालीन स्थिति में कीमती समय बचाया जा सके और इलाज की गुणवत्ता सुनिश्चित हो।
एम्स के बाद केजीएमयू में इसी तरह की नई व्यवस्था
वहीं यह कदम न केवल प्रदेश में बच्चों की आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को नई दिशा देता है, बल्कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की दूरदृष्टि और सामाजिक उत्तरदायित्व को भी दर्शाता है। गौरतलब है कि एम्स दिल्ली ट्रॉमा सेंटर के बाद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी देश का दूसरा ऐसा ट्रॉमा सेंटर बन गया है जहाँ बच्चों के ट्रॉमा उपचार के लिए विशेष समर्पित टीम की स्थापना की गई है।