×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: लखनऊ खौफनाक हत्याकांड, नाक भी काट ले गए हत्यारे, देख पुलिस के भी उड़े होश

Lucknow Murder Case: लखनऊ के गोसाईंगज थाना क्षेत्र के गोरिया रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स की रखवाली करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड की बीती रात नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई।

Krishna Chaudhary
Published on: 17 Aug 2023 10:59 AM IST (Updated on: 17 Aug 2023 11:44 AM IST)

Lucknow Murder Case: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस प्रदेश में ल़ॉ एंड ऑर्डर को लेकर अक्सर बड़े – बड़े दावे करती रहती है। यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था को योगी सरकार का सबसे बड़ा यूएसपी माना जाता है। लेकिन फिर ऐसे अपराध होते हैं, जिससे इन दावों पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। राजधानी लखनऊ में ही एक ऐसी वारदात हुई है, जिसके बारे में जानकर लोगों में हड़कंप मच गया है।

लखनऊ के गोसाईंगज थाना क्षेत्र के गोरिया रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स की रखवाली करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड की बीती रात नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने गार्ड का पहले गला रेता और फिर उसकी नाक काट ली। मृतक का नाम शिवराज है जो कि करीम खेड़ा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ड्यूटी से जब घर नहीं लौटा तो हुआ शक

शिवराज रोजाना रात को गोरिया रोड पर स्थित कॉम्प्लेक्स की चौकीदारी करने जाते थे। वह रात को वहीं पर सोते थे। रविवार को भी वह ड्यूटी पर गए थे। सोमवार सुबह जब वो घर नहीं लौटे तो परिवार परेशान हो गया। उनका फोन भी बंद आ रहा था, जिससे किसी अनहोनी की आशंका और बढ़ गई। फिर उनके परिजन उन्हें खोजते हुए कॉम्प्लेक्स तक पहुंचे। जब वे छत पर पहुंचे तो वहां का मंजर देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई।

खून से लथपथ शिवराज का शव बिस्तर पर पड़ा था। गर्दन पर किसी तेज हथियार के वार के निशान थे और नाक भी काट ली गई थी। उसके मोबाइल को भी तोड़कर फेंक दिया गया था। घटना को इतनी बर्बरता से अंजाम दिया गया था, मानों कोई निजी रंजिश हो। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस इस मामले को लेकर कॉम्प्लेक्स के मालिक नीरजपति त्रिपाठी से भी पूछताछ कर सकती है। डीसीपी उत्तर जोन विनीत जायसवाल ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। विभिन्न एंगिल से वारदात की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर, परिजनों ने मृतक शिवराज के शव को रखकर प्रदर्शन भी किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद वे अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story