TRENDING TAGS :
Lucknow News: विभूतिखंड स्थित होटल के कमरे में मिला विदेशी महिला का शव, दिल्ली के युवक से साथ की थी एंट्री
Lucknow Crime News: युवक वापस चला गया और महिला कमरे में ही थी, जिसके बाद मंगलवार को महिला का शव बरामद हुआ...
Lucknow News Today Murder Case Vibhutikhanda Hotel Room Foreign Woman Dead Body Found Delhi Youth Entry
Lucknow News: लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में मंगलवार को एक विदेशी महिला का शव बरामद हुआ। होटल के कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक की टीम ने मौके से घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए हैं। बताया जाता है कि महिला 1 सप्ताह पहले साउथ दिल्ली के एक युवक के साथ आई थी। युवक वापस चला गया और महिला कमरे में ही थी, जिसके बाद मंगलवार को महिला का शव बरामद हुआ।
2 मार्च को युवक के साथ होटल आई थी उज्बेकिस्तान की महिला
ये पूरी घटना लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अतिथि इन होटल का है। होटल कर्मचारियों ने बताया कि बीते 2 मार्च साउथ दिल्ली के रहने वाले सतनाम सिंह नाम के व्यक्ति के साथ उज्बेकिस्तान की महिला पहुंची थी। दोनों को एंट्री करके कमरा दिया गया था। बताया जाता है कि बीते 6 मार्च को सतनाम होटल से चला गया, जिसके बाद वह वापस नहीं आया। तब से महिला अकेले ही अपने कमरे में ठहरी थी।
सोमवार को होटल कर्मचारियों ने कमरे में पहुंचाया था पानी
होटल कर्मचारियों ने बताया कि बीते सोमवार को कर्मचारियों ने महिला की मांग पर उसके कमरे में पानी व अन्य जरूरी सामान पहुंचाया था। मंगलवार सुबह जब होतलकर्मचारी ने सफाई के लिए कमरे की बेल बजाई तो वह नहीं खुला। काफी प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो मास्टर चाभी से कमरा खोला, जहाँ पाया कि महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ है। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और डायल 112 को दी गई।
महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस होटल पहुंची। मौके ओर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने सभी साक्ष्य एकत्र करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के परिजनों से संपर्क करने के लिए पुलिस टीम ने महकमे के उच्च अधिकारियों को सूचना दी है। पुलिस का कहना है कि महिला साउथ दिल्ली के 26 वर्षीय सतनाम सिंह के साथ होटल में रुकी थी। युवक का पता लगाने के साथ साथ मामले की जांच की जा रही है।