×

Om Prakash Rajbhar on Muslim Reservation: नफरत की भाषा ही सिखाते हैं... मुस्लिम आरक्षण पर शिवकुमार के बयान पर ओमप्रकाश राजभर का वार

Om Prakash Rajbhar on Muslim Reservation: ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुसलमान पिछड़े वर्ग में आते हैं। कांग्रेस नहीं समझा रहे कि पिछड़े वर्ग में आने वाले मुसलमानों को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलता है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 24 March 2025 2:31 PM IST (Updated on: 24 March 2025 2:35 PM IST)
Omprakash Rajbhar
X

Omprakash Rajbhar

Om Prakash Rajbhar on Muslim Reservation: कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुसलमानों को आरक्षण देने के निर्णय के बाद सियासत चरम पर है। राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के इस संबंध में दिये गये बयान पर विपक्ष हमलावर बना हुआ है। कनार्टक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान सरकारी ठेकों में मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन करने का इशारा कर दिया। इसके बाद सियासी भूचाल ही मचा हुआ है।

अब उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कथित बयान पर योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आयी है। मंत्री राजभर ने कहा कि नफरत की भाषा बोलने से कहीं ज्यादा बेहतर है कि भाईचारे की बात की जाए। संविधान के दायरे में चार वर्गो के बारे में बताया गया है जिसमें सामान्य, पिछड़ा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति शामिल है। उन्होंने कहा कि मुसलमान पिछड़े वर्ग में आते हैं। कांग्रेस नहीं समझा रहे कि पिछड़े वर्ग में आने वाले मुसलमानों को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलता है। लेकिन कांग्रेस, सपा और बसपा ये तीनों मिलकर मुसलमानों को केवल नफरत की भाषा ही सिखाते हैं।

वक्फ की जमीन बेचकर अमीर बनना चाहते हैंः राजभर

वहीं यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान पर कहा कि वक्फ बिल का केवल वहीं मुसलमान विरोध कर रहे हैं। जो वक्फ की जमीन को बेचकर अमीर होना चाह रहे हैं। वहीं सरकार की मंशा यह है कि गरीब मुसलमानों, महिलाओं, नौजवानों को वक्फ बोर्ड का लाभ मिले।

कर्नाटक में मुसलमानों को सरकारी ठेके में चार फीसदी आरक्षण

हाल ही में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद विधानसभा में इस संबंध में विधेयक भी पेश किया गया था। जिस पर भाजपा की तीखी आपत्ति दर्ज करायी। लेकिन फिर भी विधेयक को पारित कर दिया गया। वहीं अब कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की ओर से इस संबंध में संविधान संशोधन की ओर इशारा करने के बाद सियासी संग्राम छिड़ गया है। शिवकुमार के बयान को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ। इस मुद्दे को लेकर भाजपा हमलावर है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story