×

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई! पर्यटन भवन किया गया सील, 43.92 लाख का बकाया था हाउस टैक्स

Lucknow News: नामी लोगों की ओर से हाउस टैक्स जमा कराने में कई जा रही लापरवाही के चलते लखनऊ नगर निगम पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुका है।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 March 2025 11:53 AM IST
Lucknow News Today Nagar Nigam Big Action Tourism Bhawan Sealed
X

Lucknow News Today Nagar Nigam Big Action Tourism Bhawan Sealed

Lucknow News: लखनऊ के बड़े बड़े भवनों व नामी लोगों की ओर से हाउस टैक्स जमा कराने में कई जा रही लापरवाही के चलते लखनऊ नगर निगम पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुका है। तेजी से हो रही सीलिंग की कार्रवाई के बीच शुक्रवार सुबह जोन-4 के जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में टैक्स सुप्रिटेंडेंट अनुराग उपाध्याय की टीम ने

बड़ी कार्रवाई कड़ते हुए पर्यटन भवन को सील कर दिया। बताया जाता है कि पर्यटन भवन पर 43 लाख 92 हजार का हाउस टैक्स बकाया था, जिसके चलते नगर निगम की ओर से सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

कई बार भेजा गया नोटिस, नहीं मिला जवाब

पर्यटन भवन की सीलिंग की कार्रवाई में लगे टैक्स सुप्रिटेंडेंट अनुराग उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में कई बार बकाया हाउस टैक्स को लेकर पर्यटन भवन के उच्चाधिकारियों को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि पहले कई बार हाउस टैक्स का बिल भेजा गया, लेकिन मीटिंग का हवाला देकर बिल को नजरअंदाज करते हुए भुगतान नहीं किया गया। इसी बीच बीते 28 फरवरी को सीलिंग की कार्रवाई का नोटिस भेजा गया, उसे भी गंभीरता से न लेते हुए नजरअंदाज किया गया। जिसके बाद नगर निगम ने शुक्रवार सुबह सीलिंग की कार्रवाई की।

सीलिंग के बाद 15 लाख का हो रहा भुगतान

अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम की ओर से की गई सीलिंग की कार्रवाई के बाद पर्यटन भवन के उच्चाधिकारियों ने 15 लाख रुपये के तत्काल भुगतान की बात कही है। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि बकाया हाउस टैक्स का पूरा भुगतान 1 सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। हाउस टैक्स जमा होने के बाद सीलिंग को लेकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story